उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा में ईंट से कूचकर युवक की हत्या, कुल्हाड़ी से भी किया गया था हमला - Banda accused absconding

बांदा में मामूली विवाद में एक युवक की ईंट से कुचलकर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद राजू यादव के घर पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई.

सीओ अंबुजा त्रिवेदी ने बताया
सीओ अंबुजा त्रिवेदी ने बताया

By

Published : May 8, 2023, 7:40 PM IST

राजू यादव का भाई और सीओ अंबुजा त्रिवेदी ने बताया.

बांदा: जसपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार की देर रात हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां मामूली विवाद में एक युवक की सिर कूचकर हत्या कर दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.

जसपुरा थाना क्षेत्र के गडरिया गांव निवासी बबलू ने बताया कि उसका भाई राजू यादव (35) का बगल गांव के हेमबाबू नामक युवक से किसी बात को लेकर गांव की दुकान पर विवाद हो गया था. विवाद के बाद हेमबाबू ने अचानक कुल्हाड़ी और ईंट से राजू पर हमला बोल दिया. इस हमले में राजू गंभीर रूप से घायल हो गया. हमले के बाद हेमबाबू मौके से फरार हो गया.

सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उसे बांदा ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया. यहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बबलू ने बताया कि हेमबाबू ने मेरे भाई राजू की हत्या की है. इस हत्या में कई लोगों ने उसका साथ दिया है.

सदर सीओ अंबुजा त्रिवेदी ने बताया कि गडरिया गांव में शराब के नशे में दो युवकों के बीच विवाद हुआ था. इस विवाद में एक राजू नाम के युवक की हत्या कर दी गई. इस मामले में राजू के परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. जल्द ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर कानून कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढे़ं- जमीनी विवाद में चली गोली, एक की मौत, दो की हालत गंभीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details