बांदा:जिले में बुधवार को एमबीबीएस की एक छात्रा ने अज्ञात कारणों के चलते अपने हॉस्टल के कमरे में आत्महत्या (MBBS girl student commits suicide in Banda) कर ली. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं छात्रा के परिजनों को घटना की जानकारी दी गयी. इसके साथ पुलिस ने जांच शुरू कर दी. पुलिस के मुताबिक छात्रा ने राजस्थान के चुरू जिले की रहने वाली थी. वो बांदा में रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज (Rani Durgavati Medical College in Banda) की एमबीबीएस की तृतीय वर्ष की छात्रा थी.
रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल में सुसाइड: मामला बांदा के रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल का है. यहां बुधवार की दोपहर लगभग 1:00 बजे एक ऊषा भार्गव नाम की छात्रा के आत्महत्या करने की जानकारी मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को मिली थी. इसके बाद हॉस्टल के कमरे का ताला तोड़कर स्टाफ के लोगों और पुलिस ने छात्रा को कमरे से निकाला था. हालत गंभीर होने पर उसे इमरजेंसी वार्ड ले जाया गया. वहां पर लगभग 1 घंटे तक उपचार करने के बाद छात्रा की मौत हो गई. वहीं घटना की जानकारी मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने पुलिस को दी. इसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले में जांच पड़ताल की.