बांदा: जिले में शुक्रवार देर शाम अचानक एक रेलवे अंडर ब्रिज की टनल ढह गई, लेकिन गनीमत रही कि जिस वक्त रेलवे अंडर ब्रिज की टनल ढही उस वक्त कोई भी वाहन या राहगीर वहां से नहीं निकल रहा था. फिलहाल टनल के ढह जाने से यूपी और एमपी को जोड़ने वाले रास्ते का आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है. वहीं, अब यहां से ट्रेनों का संचालन भी धीमी गति से करवाया जा रहा है. रास्ते से मलबे को हटाने और टनल की मरम्मत का कार्य किया जा रहा है. वहीं फौरी तौर पर आवागमन को लेकर दूसरे रास्ते को बनाने का काम किया जा रहा है.
घटना की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने मौके का मुआयना कर स्थितियां देखीं. साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए. वहीं, इस घटना को लेकर मौके पर पहुंचे सपा के लोगों ने आरोप लगाया है कि यहां का निर्माण कार्य कुछ साल पहले ही कराया गया था. इसमें मानकों की अनदेखी की गई, जिसके चलते यह टनल ढह गई.
पूरा मामला मटौंध थाना क्षेत्र के भूरागढ़ इलाके के यूपी से एमपी जाने वाले पहरा मार्ग के दुरेड़ी अंडर रेलवे ब्रिज का है. शुक्रवार देर शाम अचानक अंडर ब्रिज की टनल ढह गई और मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया. वहीं, गनीमत रही कि जिस समय टनल ढही उस समय कोई भी वाहन या राहगीर वहां से गुजर नहीं रहा था. खैर जैसे ही टनल के ढह जाने की जानकारी पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को मिली तो वे मौके पर पहुंचे. मलबे को हटाने के साथ अन्य कामों में लग गए. वहीं, डीएम आनंद कुमार भी मौके पर पहुंचे और स्थितियों को देखा.