बांदा:कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के दौरान कई शहरों से अलग-अलग तश्वीरें देखने को मिल रही हैं. बांदा में भी लॉकडाउन के दौरान क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए लोग भजन-कीर्तन, नाच-गाना और खेलकूद कर अपने दिल को बहला रहे हैं. खास बात है कि ये सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रख रहे हैं. प्रशासन की देखरेख में तकरीबन 90 लोग यहां रखे गए हैं.
चिल्ला थाना क्षेत्र के सादीमदनपुर गांव में स्थित गुलशने फातमा इंटर कॉलेज में प्रशासन ने 90 लोगों को क्वारंटाइन सेंटर में रखा है, जिसमें महिला, पुरुष और बच्चे शामिल है. इन लोगों की सुविधाओं के लिए प्रशासन ने नाच-गाने की व्यवस्था के साथ कई खेल-कूद के सामन की व्यवस्था की है, जिससे क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए लोगों का समय हंसी-खुशी बीत सके.