उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा: क्वारंटाइन सेंटर पर प्रशासन की पैनी नजर, लोगों को मिल रही पूरी सुविधा - कोरोना वायरस

यूपी के बांदा जिले में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है, जिसमें रखे गए लोगों का पूरा ख्याल रखा जा रहा है.

क्वारंटाइन सेंटर पर प्रशासन की पैनी नजर.
क्वारंटाइन सेंटर पर प्रशासन की पैनी नजर.

By

Published : Apr 12, 2020, 4:33 PM IST

बांदा:कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के दौरान कई शहरों से अलग-अलग तश्वीरें देखने को मिल रही हैं. बांदा में भी लॉकडाउन के दौरान क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए लोग भजन-कीर्तन, नाच-गाना और खेलकूद कर अपने दिल को बहला रहे हैं. खास बात है कि ये सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रख रहे हैं. प्रशासन की देखरेख में तकरीबन 90 लोग यहां रखे गए हैं.

चिल्ला थाना क्षेत्र के सादीमदनपुर गांव में स्थित गुलशने फातमा इंटर कॉलेज में प्रशासन ने 90 लोगों को क्वारंटाइन सेंटर में रखा है, जिसमें महिला, पुरुष और बच्चे शामिल है. इन लोगों की सुविधाओं के लिए प्रशासन ने नाच-गाने की व्यवस्था के साथ कई खेल-कूद के सामन की व्यवस्था की है, जिससे क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए लोगों का समय हंसी-खुशी बीत सके.

क्वारंटाइन सेंटर पर प्रशासन की पैनी नजर.

क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए लोगों को योग टीचर द्वारा योग सिखाया जा रहा है. वहीं इनके नाश्ते, खाने की व्यवस्था की गई है. तो वहीं कुछ लोग ढोलक मंजीरे के साथ भजन, कीर्तन और नाच-गाना गाकर अपना मन बहलाते हैं. और बता दें कि ये सभी चीजे सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर की जा रही हैं.

इसे भी पढ़ें-लॉकडाउन: बांदा पुलिस पर फूलों की वर्षा कर लोगों ने किया सम्मान

गुलशने फातिमा इंटर कॉलेज में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में 90 लोगों को रोका गया है. वहीं इनके लिए सभी संभव सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं, जिससे इनका मन बहल सके.
राजीव कुमार, तहसीलदार

ABOUT THE AUTHOR

...view details