उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: अत्याचार के विरोध में ब्राह्मणी सेना ने सीएम योगी को भेजा गुलाब - cm yogi adityanath

बांदा में पूर्वांचल राज हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने शांति मार्च निकाला. इस दौरान पूर्वांचल राज हिंदू महासभा के संस्थापक के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन और गुलाब का फुल भेजा गया.

purvanchal raj hindu mahasabha
जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौंपते कार्यकर्ता

By

Published : Sep 16, 2020, 9:29 PM IST

बांदा: जिले में बुधवार को पूर्वांचल राज हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने शास्त्री चौक से जिलाधिकारी कार्यालय बस्ती तक शांति मार्च निकाला. इस दौरान पूर्वांचल राज्य हिंदू महासभा के कार्यकर्ता हाथ में गुलाब के फूल लिए हुए थे.

जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर पूर्वांचल राज हिंदू महासभा के संस्थापक अभय देव शुक्ला के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन और गुलाब भेजा गया. अभय देव शुक्ला ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पिछले छह माह से विशेष वर्ग को टारगेट करके हत्याएं की जा रही हैं.

उन्होंने कहा कि समाज के जिम्मेदार पदों पर बैठे लोग उनके परिवारों को न्याय नहीं दिला पा रहे हैं. पूरे उत्तर प्रदेश में ब्राह्मण समाज टारगेट बन गया है. छोटी सी छोटी घटनाओं में ब्राह्मणों को परेशान किया जा रहा है. इसलिए हमने सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन के माध्यम से हमने अपील की हैं कि ब्राह्मणों का उत्पीड़न ना किया जाए. शान्ति और अमन की कामना करते हुए सीएम को गुलाब का फूल भी भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details