उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदहाल सड़कों से परेशान बांदा की जनता - केशव प्रसाद मौर्या का बांदा दौरा

बांदा के महोबा बाईपास से गुजरी कनवारा सड़क की हालत ऐसी है कि राहगीरों का निकलना दूभर है. सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे प्रशासन की गड्ढा मुक्त सड़क अभियान की पोल खोल रहे हैं. कई साल बीत जाने के बाद भी सड़क की मरम्मत नहीं करवाई गई है.

जानकारी देते संवाददाता.
जानकारी देते संवाददाता.

By

Published : Jan 20, 2021, 3:03 PM IST

बांदा: जिले में महोबा बाईपास से जाने वाली कनवारा सड़क की स्थिति बद से बदतर है. सड़कों पर गड्ढों के चलते वाहनों के आवागमन के साथ ही राहगीरों को भी परेशानी उठानी पड़ती है. बता दें कि बुधवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बांदा जिले का दौरा है. इस दौरान वे बीजेपी के नए कार्यालय का लोकार्पण करेंगे. इस वजह से बीजेपी दफ्तर की ओर जाने वाली खराब सड़कों को एक ही दिन में ठीक कर दिया गया. वहीं दफ्तर से आगे बढ़ने पर फिर से गड्ढायुक्त सड़कों से सामना होता है.

जानकारी देते संवाददाता.

इस क्षेत्र से करोड़ों रुपये मिलता है राजस्व

बांदा शहर के महोबा बाईपास का कनवारा रोड काफी सालों से उखड़ा हुआ है. लगभग 8 किलोमीटर की लंबी सड़क जगह-जगह से जर्जर हालत में है, जिससे सरकार का गड्ढा मुक्ति अभियान यहां फेल होता नजर आ रहा है. जिले से रोजाना निकलने वाली खनिज संपदा का परिवहन भी इसी सड़क से होता है और महीने में करोड़ों रुपये का राजस्व भी इस क्षेत्र से मिलता है. बावजूद इसके इस क्षेत्र के सड़क की सूरत बदल नहीं रही है.

मुख्य मार्ग से इस रोड पर पड़ने वाले बीजेपी के नवनिर्मित आलीशान कार्यालय का लोकार्पण होने जा रहा है. बुधवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बांदा जिले के दौरे पर होंगे. इस वजह से कार्यालय तक जाने वाली सड़क को एक दिन में ही बना दिया गया. हालांकि कार्यालय से आगे वाली सड़क की स्थिति पहले जैसी ही है.

राहगीर बोले कि सिर्फ दफ्तर तक ही क्यों बनाई गई सड़क

इस सड़क से हर रोज सैकड़ों लोगों का आवागमन होता है. ग्रामीणों के मुताबिक, सड़क कई सालों से इसी तरह खराब स्थिति में पड़ी है. उनका कहना है कि सिर्फ बीजेपी कार्यालय तक ही क्यों सड़क की मरम्मत करवाई गई, उसके आगे की रोड पूरी तरह उखड़ी पड़ी है, जिसकी वजह से रोजाना दुर्घटनाएं होती रहती हैं. साथ ही कई कठिनाईयों का सामना भी करना पड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details