बांदा: जिले में महोबा बाईपास से जाने वाली कनवारा सड़क की स्थिति बद से बदतर है. सड़कों पर गड्ढों के चलते वाहनों के आवागमन के साथ ही राहगीरों को भी परेशानी उठानी पड़ती है. बता दें कि बुधवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बांदा जिले का दौरा है. इस दौरान वे बीजेपी के नए कार्यालय का लोकार्पण करेंगे. इस वजह से बीजेपी दफ्तर की ओर जाने वाली खराब सड़कों को एक ही दिन में ठीक कर दिया गया. वहीं दफ्तर से आगे बढ़ने पर फिर से गड्ढायुक्त सड़कों से सामना होता है.
इस क्षेत्र से करोड़ों रुपये मिलता है राजस्व
बांदा शहर के महोबा बाईपास का कनवारा रोड काफी सालों से उखड़ा हुआ है. लगभग 8 किलोमीटर की लंबी सड़क जगह-जगह से जर्जर हालत में है, जिससे सरकार का गड्ढा मुक्ति अभियान यहां फेल होता नजर आ रहा है. जिले से रोजाना निकलने वाली खनिज संपदा का परिवहन भी इसी सड़क से होता है और महीने में करोड़ों रुपये का राजस्व भी इस क्षेत्र से मिलता है. बावजूद इसके इस क्षेत्र के सड़क की सूरत बदल नहीं रही है.