बांदा: जिले में भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसानों ने जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन किया. साथ ही 7 सूत्रीय मांगों को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से धान खरीद, अन्ना जानवर और निजी नलकूप के कनेक्शनों को लेकर मांग की है.
7 सूत्रीय मांगों को लेकर डीएम कार्यालय पहुंचे किसान भारतीय किसान यूनियन के किसानों का कहना है कि धान की खरीद 28 फरवरी से बंद हो जाएगी. वहीं, जिले में 56 खरीद केंद्र संचालित थे जिसमें अब सिर्फ 19 धान खरीद केंद्रों में ही धान खरीद हो रही है. वहां पर भी किसानों को परेशान किया जा रहा है. हमारी इस समस्या को दूर किया जाए.
यह भी पढ़ें:ट्रंप के साथ भारत आएंगी बस्ती की बेटी 'रीता बरनवाल'
साथ ही अन्ना जानवरों से किसान परेशान हैं. अन्ना जानवरों के लिए साढ़े 7 करोड़ रुपये भी सरकार से आया है. फिर भी अन्ना जानवर पूरी तरह से गौशालाओं में नहीं है. जिसके चलते किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं. इसलिए अस्थाई गौशालाएं बनाकर इन सभी जानवरों को रखा जाए.
जिन किसानों ने लाखों रुपये खर्च कर निजी नलकूप के कनेक्शन लिए हैं. उसमें पैसा जमा करने के बाद भी बिजली विभाग की ओर से सामग्री उपलब्ध नहीं कराई जा रही है. जिसके चलते किसान इधर-उधर भटक रहा है. जिससे कनेक्शन धारक किसान खेतों की सिंचाई नहीं कर पा रहा है.
भारतीय किसान यूनियन ने 7 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिया है. इनकी समस्याओं के जल्द निस्तारण करने का काम किया जाएगा.
सुरेंद्र बहादुर, सिटी मजिस्ट्रेट