बांदाः जिले में सोमवार को एक प्राइवेट बस एक स्कूटी को बचाने के चलते अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. इस दौरान बस में सवार 24 से अधिक यात्री घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर सभी का उपचार किया गया. घायलों में 12 लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है, जिसके चलते उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. हादसे का शिकार हुई प्राइवेट बस मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से बांदा आ रही थी, तभी रास्ते में अचानक सामने से स्कूटी आ जाने से बस उसे बचाने के चलते अनियंत्रित होकर पलट गई.
बता दें कि पूरा मामला सोमवार की दोपहर मटौंध थाना क्षेत्र के मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले को जाने वाली रोड का है. यहां मध्य प्रदेश बार्डर के चमरहा गांव के पास एक प्राइवेट जो छतरपुर जिले से लवकुश नगर इलाके से बांदा आ रही थी, तभी रास्ते में एक स्कूटी बस के आगे आ गई और उसे बचाने के चलते बस अनियंत्रित होकर पलट गई. वहीं, जैसे ही बस पलटी तो मौके पर चींख पुकार मच गई. घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई. इसके बाद मटौंध थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा.