उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्कूटी को बचाने के चलते पलटी प्राइवेट बस, 24 से अधिक यात्री घायल - Bus overturned in Bandi

बांदा जिले में स्कूटी को बचाने के चलते एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस दौरान बस में सवार 24 से अधिक यात्री घायल हो गए.

बांदा सड़क हादसा
बांदा सड़क हादसा

By

Published : May 8, 2023, 9:11 PM IST

बांदाः जिले में सोमवार को एक प्राइवेट बस एक स्कूटी को बचाने के चलते अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. इस दौरान बस में सवार 24 से अधिक यात्री घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर सभी का उपचार किया गया. घायलों में 12 लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है, जिसके चलते उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. हादसे का शिकार हुई प्राइवेट बस मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से बांदा आ रही थी, तभी रास्ते में अचानक सामने से स्कूटी आ जाने से बस उसे बचाने के चलते अनियंत्रित होकर पलट गई.

बता दें कि पूरा मामला सोमवार की दोपहर मटौंध थाना क्षेत्र के मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले को जाने वाली रोड का है. यहां मध्य प्रदेश बार्डर के चमरहा गांव के पास एक प्राइवेट जो छतरपुर जिले से लवकुश नगर इलाके से बांदा आ रही थी, तभी रास्ते में एक स्कूटी बस के आगे आ गई और उसे बचाने के चलते बस अनियंत्रित होकर पलट गई. वहीं, जैसे ही बस पलटी तो मौके पर चींख पुकार मच गई. घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई. इसके बाद मटौंध थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा.

घटना के संबंध में घायल व उनके परिजनों ने बताया कि बस के सामने स्कूटी चालक स्कूटी लहरा रहा था और इसी के चलते बस चालक ने उसे बचाने का प्रयास किया. उसे बचाने के चलते बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें बस में सवार लोग घायल हो गए.

पढ़ेंः बाराबंकी में भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत, 3 घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details