बांदा:कोरोना वायरस के चलते देश 21 दिनों के लिए बंद है. इस लॉकडाउन से लोगों का रोजगार ठप हो गया है. वहीं यह लॉकडाउन प्रांतीय रक्षक दल यानि कि पीआरडी के जवानों के लिए फायदेमंद है. कारण यह है कि प्रांतीय रक्षक दल के जवानों को साल में कुछ महीने ही ड्यूटी मिलती है और खाली समय में इन्हें मजदूरी कर अपने घर का खर्च चलाना पड़ता है. ऐसे में इस लॉकडाउन में इन्हें लगातार ड्यूटी मिल रही है. जब ईटीवी भारत की टीम ने प्रांतीय रक्षक दल के जवानों से बात की तो उन्होंने कहा कि अन्य जवानों की तरह इन्हें भी समान कार्य और समान वेतन मिलना चाहिए.
जिले में लगभग 1000 पीआरडी जवान हैं. जिनमें से आम दिनों में कुछ ही पीआरडी जवानों को ड्यूटी मिल पाती है. युवा कल्याण विभाग के अधीन इन पीआरडी जवानों को औसतन कहा जाए तो ज्यादा से ज्यादा 6 महीने ही साल में ड्यूटी मिल पाती है. और बाकी के दिनों में इन्हें मजदूरी आदि दूसरे काम कर अपने घर का खर्च चलाना पड़ता है.