बांदा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर विजय संकल्प रैली में कई मंत्री, विधायक और सांसद पहुंचे हैं. इनमें केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, डिप्टी सीएम डॉक्टर दिनेश शर्मा, उत्तर प्रदेश के मंत्री जय प्रकाश सिंह उर्फ जैकी, मंत्री धुन्नी सिंह समेत तीनों लोकसभा क्षेत्र के सांसद और विधायक आदि पहुंचे हैं.
बांदा: पीएम के आगमन को लेकर जुटीं तमाम राजनैतिक हस्तियां - vijay sankalp rally
बांदा में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सभी राजनैतिक हस्तियां जुटी हुई हैं. पीएम के स्वागत के लिए जहां केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, डिप्टी सीएम डॉक्टर दिनेश शर्मा पहुंचे हैं, वहीं तमाम अन्य मंत्री और सांसदगणों का रेला लगा हुआ है.
पीएम के स्वागत में पहुंची तमाम राजनैतिक हस्तियां
गौरतलब है कि कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में भारतीय जनता पार्टी की विजय संकल्प रैली का आयोजन हो रहा है. जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद होंगे. प्रधानमंत्री के आगमन में बस कुछ ही देर है. वहीं पीएम के आगमन को लेकर केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति जो फतेहपुर संसदीय क्षेत्र से मौजूदा सांसद और बीजेपी की प्रत्याशी हैं. वहीं उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम डॉक्टर दिनेश शर्मा भी यहां पहुंचे हुए हैं.
साथ ही मंत्री जयप्रकाश सिंह ऊर्फ जैकी व मंत्री धुन्नी सिंह, हमीरपुर महोबा संसदीय क्षेत्र के सांसद और विधायक, बांदा चित्रकूट के सांसद और विधायक भी इस विजय संकल्प रैली में पहुंचे हुए हैं. साथ-साथ बांदा चित्रकूट संसदीय क्षेत्र के सांसद और विधायक भी विजय संकल्प रैली में पहुंचे हुए हैं.