उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा में बेवजह घूमने वालों पर पुलिस की कार्रवाई, कंधे पर साइकिल रखवाकर तय कराया सफर - बांदा लॉकडाउन अपडेट

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में पुलिस लॉकडाउन का पालन न करने वालों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है. इसके तहत पुलिस बेवजह बाइक से घूमने वाले लोगों को रोककर उनका चालान किया. वहीं साइकिल से जाने वाले लोगों को उतरवाकर कंधे पर ही साइकिल रखवाकर लंबा सफर तय कराया गया.

बेवजह घूमने वालों पर पुलिस ने की कार्रवाई.
बेवजह घूमने वालों पर पुलिस ने की कार्रवाई.

By

Published : Apr 15, 2020, 11:50 AM IST

बांदा:जिले में प्रशासनकोरोना से जारी जंग जीतने के लिए लॉकडाउन का पालन कराने में जुटा है, लेकिन लोगों को जागरूक करने के बाद लोग बेवजह घरों से बाहर निकल रह रहे हैं. जिले में बुधवार को ऐसे लोगों को पुलिस ने सबक सिखाया है. पुलिस ने जहां बाइक से घूमने वाले लोगों का चालान किया, वहीं साइकिल से घूमने वालों के कंधे पर साइकिल रखवाकर पैदल लम्बा सफर तय कराया.

पुलिस ने लॉकडाउन का पालने करने वालों पर कार्रवाई की.

बांदा शहर में पुलिस ने लॉकडाउन को तोड़ने वालों को सबक सिखाया है. यहां पर शहर के मुख्य बाजार, पदमाकर चौराहा, मयूर टाकीज के पास पुलिस ने बेवजह घूमने वाले लोगों को लेकर चेकिंग अभियान चलाया. जहां पर रास्ते में घूमने वाले लोगों को सबक सिखाया. पुलिस ने जहां एक तरफ बाइक से घूमने वाले लोगों को रोककर उनकी बाइको का चालान काटा. वहीं साइकिल से जाने वाले लोगों को साइकिल से उतरवाकर उनके कंधे पर ही साइकिल रखवाकर लंबी दूरी तय कराई.

पुलिस ने बेवजह साइकिल से घूमने वालों के कंधे पर साइकिल रखवाकर तय कराया सफर.

आपको बता दें कि बांदा में कोरोना वायरस के दो पॉजिटिव केस मिलने के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट है और लॉकडाउन का पालन कराने को लेकर लोगों पर सख्ती बरत रहा है.

ये भी पढ़ें-बांदा: क्वारंटाइन सेंटर पर प्रशासन की पैनी नजर, लोगों को मिल रही पूरी सुविधा

ABOUT THE AUTHOR

...view details