उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा: ओवरलोडिंग पर पुलिस और प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई, 44 ट्रक सीज - ओवरलोडिंग ट्रक सीज

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में ओवरलोड ट्रकों पर कार्रवाई की गई है. इस कार्रवाई में मौरंग से भरे 44 ओवरलोड ट्रकों को सीज किया गया.

etv bharat
44 ट्रक सीज.

By

Published : Jan 29, 2020, 1:46 AM IST

बांदा:मौरंग की ओवरलोडिंग की शिकायतें मिलने के बाद देर रात पुलिस और प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई की. इसमें मौरंग से भरे 44 ओवरलोड ट्रकों को सीज किया गया है. यह सभी ट्रक मध्य प्रदेश से मौरंग का अवैध रूप से परिवहन कर रहे थे. पुलिस और प्रशासन ने संयुक्त रूप से इन ट्रकों पर कार्रवाई की है.

ओवरलोडिंग के चलते 44 ट्रक सीज.

बांदा में पिछले कई दिनों से पुलिस और प्रशासन को मौरंग की ओवरलोडिंग को लेकर शिकायतें मिल रही थीं. साथ ही पुलिस और प्रशासन पर भी कई तरह के सवालिया निशान खड़े हो रहे थे. इस पर संयुक्त रूप से जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अपर जिलाधिकारी और अपर पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में ओवरलोड ट्रकों पर यह कार्रवाई की गई है. इस कार्रवाई में मौरंग से भरे 44 ओवरलोड ट्रकों को सीज किया गया है.

इसे भी पढ़ें-सुलतानपुर: बेगमपुरा एक्सप्रेस से 195 कछुए बरामद

अपर पुलिस अधीक्षक लाल भरत कुमार पाल ने बताया कि 44 ट्रकों को ओवरलोडिंग पर सीज किया गया है. साथ ही इनमें कई ट्रकों के पास मौरंग के परिवहन को लेकर जरूरी दस्तावेज भी नहीं थे. उन्होंने बताया कि यहां पर मध्य प्रदेश क्षेत्र से मौरंग लादकर रात के अंधेरे में ओवरलोडिंग कराने वाले पुलिस और प्रशासन की लोकेशन लेकर चोरी छिपे जिले से गाड़ियां निकाल लेते हैं. इन पर यह कार्रवाई की गई है और लगातार कार्रवाई चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details