बांदा: जिले में 20 मार्च को एक मकान से लगभग एक करोड़ रुपये की आभूषणों की हुई चोरी का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. पुलिस की टीम ने चोरी गए लगभग एक करोड़ रुपये के आभूषणों के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से सोने और हीरे के चोरी किए गए आभूषण भी बरामद हुए हैं. गहनों की चोरी घर में काम करने वाले नौकर ने ही की थी. वारदात से समया घर के मालिक किसी काम से बाहर गए हुए थे.
शहर के बलखंडी नाका इलाके में हुई थी एक करोड़ की चोरी
एक करोड़ के आभूषणों की चोरी 15 से 20 मार्च के बीच हुई थी. शहर के बलखंडी नाका इलाके के रहने वाले प्रदीप कृष्ण के घर से आभूषण चोरी कर लिए गए थे. यह चोरी घर में काम करने वाले नौकर ने ही की थी. पुलिस ने शहर के ही सर्वोदय नगर के रहने वाले रवि धुरिया नाम के आरोपी को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सोने और हीरे के हार समेत लगभग एक करोड़ रुपये के जेवर बरामद किए हैं.
यह भी पढ़ेंःयुवक की मौत होने पर नेशनल हाईवे पर शव रखकर लगाया जाम
घर के नौकर ने ही की थी करोड़ों की चोरी
अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप चौहान ने बताया कि प्रदीप कृष्ण व्यापारी हैं. उनके घर में पुश्तैनी जेवरात रखे हुए थे. वह 15 मार्च से 25 मार्च तक अपने बच्चों के पास लखनऊ चले गए थे. उनके घर में काम करने वाले एक नौकर ने इस दौरान घर से एक करोड़ के जेवर चोरी कर लिए. लखनऊ जाने से पहले प्रदीप कृष्ण ने देखभाल के लिए घर की चाबी अपने मैनेजर को दे दी थी. नौकर रवि धुरिया व विनय विश्वकर्मा ने किसी कार्य के लिए घर की चाबी मैनेजर से ले ली.
यह भी पढ़ेंःयुवक की मौत के बाद ट्रामा सेंटर में तोड़फोड़, जमकर हंगामा
शटर खोलकर पी शराब
शटर को खोलकर इन दोनों नौकरों ने पहले खूब शराब पी. इसके बाद जब विनय शराब के नशे में हो गया तो अपने प्लान के मुताबिक रवि ने कमरे की अलमारी में रखे जेवर निकाल लिए. इनकी कीमत लगभग एक करोड़ रुपये है. चोरी करने के बाद चाबी को व्यवस्थित तरीके से उसी स्थान पर रख दिया, जहां से उसने चाभी उठाई थी. उसने घर में ही एक मिक्सी ग्राइंडर को खोलकर उसमें जेवरात छिपा दिए थे. इसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर जब कड़ाई से पुलिस ने पूछताछ की तो रवि ने चोरी की बात स्वीकार ली.