बांदा:जिले में 5 अगस्त को हुई कैब ड्राइवर राजीव गुप्ता की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. अज्ञात हमलावरों ने कैब ड्राइवर को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था. घटना के बाद मृतक के परिजनों ने 2 लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी थी. जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही थी.
हत्या के लिये मिली थी 1 लाख 50 हजार की फिरौती-
- पुलिस ने आज बिसंडा थाना क्षेत्र के कोनी रोड से छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.
- अभियुक्तों से पूछताछ में यह जानकारी मिली कि यह घटना पुरानी रंजिश के चलते हुई थी.
- पुरानी रंजिश के चलते अभियुक्त महेश द्विवेदी ने गजराज सिंह के भाई गुड्डू सिंह को मारने के लिए 1 लाख 50 हजार की फिरौती शूटरों को दी थी.
- महेश द्विवेदी का गुड्डू सिंह से पुराना विवाद था और घटना वाले दिन महेश संपर्क सूत्रों से शूटरों को फोन पर जानकारी दे रहा था.
- जब अभियुक्त गुड्डू सिंह की हत्या करने के लिए उसके घर गए तब बाहर चारपाई पर कैब ड्राइवर राजीव गुप्ता सो रहा था.
- शूटरों को लगा कि यह ही गुड्डू सिंह है और गोली मारकर राजीव गुप्ता को मौत के घाट उतार दिया.