उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा: कैब ड्राइवर की हत्या का खुलासा, असलहे समेत 6 अभियुक्त गिरफ्तार

यूपी के बांदा में बीते 5 अगस्त को हुई कैब ड्राइवर की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है. जिसमें मास्टरमाइंड समेत हत्या में शामिल 6 अभियुक्तों को पुलिस ने आलाकत्ल सहित गिरफ्तार किया गया है.

कैब ड्राइवर की हत्या का खुलासा.

By

Published : Aug 11, 2019, 6:10 PM IST

बांदा:जिले में 5 अगस्त को हुई कैब ड्राइवर राजीव गुप्ता की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. अज्ञात हमलावरों ने कैब ड्राइवर को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था. घटना के बाद मृतक के परिजनों ने 2 लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी थी. जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही थी.

कैब ड्राइवर की हत्या का खुलासा.

हत्या के लिये मिली थी 1 लाख 50 हजार की फिरौती-

  • पुलिस ने आज बिसंडा थाना क्षेत्र के कोनी रोड से छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.
  • अभियुक्तों से पूछताछ में यह जानकारी मिली कि यह घटना पुरानी रंजिश के चलते हुई थी.
  • पुरानी रंजिश के चलते अभियुक्त महेश द्विवेदी ने गजराज सिंह के भाई गुड्डू सिंह को मारने के लिए 1 लाख 50 हजार की फिरौती शूटरों को दी थी.
  • महेश द्विवेदी का गुड्डू सिंह से पुराना विवाद था और घटना वाले दिन महेश संपर्क सूत्रों से शूटरों को फोन पर जानकारी दे रहा था.
  • जब अभियुक्त गुड्डू सिंह की हत्या करने के लिए उसके घर गए तब बाहर चारपाई पर कैब ड्राइवर राजीव गुप्ता सो रहा था.
  • शूटरों को लगा कि यह ही गुड्डू सिंह है और गोली मारकर राजीव गुप्ता को मौत के घाट उतार दिया.


इसे भी पढ़ें:-बांदा: ओला कैब ड्राइवर की रात में सोते समय गोली मारकर हत्या

5 अगस्त को बिसंडा थाना क्षेत्र में एक कैब के ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद हम मामले की छानबीन कर रहे थे. जिसमें आज अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. जिनके पास से हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद हुआ है. इनसे पूछताछ में पता चला है कि यह गुड्डू सिंह नाम के व्यक्ति को मारने के इरादे से गए थे और गलती से कैब ड्राइवर राजीव गुप्ता को इन्होंने गोली मार दी थी.
गणेश साहा, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details