बांदा: जनपद के बिसंडा थाना क्षेत्र में असलहों से लैस 7 बदमाशों ने एक बैंक को लूटने पहुंच गए. बैंक के कर्मचारी की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई. इस दौरान बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई. दोनों तरफ से गोली बारी में 3 बदमाश गोली लगने से घायल होकर जमीन पर गिर पड़े. जबकि 3 बदमाश मौके से फरार हो गए. एक बदामाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. साथ ही घायल बदमाशों को इलाज के लिए बांदा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बिसंडा थाना क्षेत्र के कोर्रही गांव के आर्यावर्त बैंक में सोमवार की शाम बैंक बंद होने के बाद मैनेजर अरुण साहू, कैशियर सचिन देव और एक कर्मचारी धर्मपाल मेन गेट बंद करवा रहे थे. इसी दौरान असलहों से लैस नकाबपोश 7 बदमाश वहां पहुंच गए. बदमाशों ने बैंक मैनेजर और कैशियर के सीने पर तमंचा सटा दिया. इसके बाद बैंक की चाबी मांगी. बैंक मैनेजर और कैशियर ने डर में बैंक की चाबी, मोबाइल और पर्स दे दिया. इसी बीच बैंक के कर्मचारी धर्मपाल ने पुलिस को सूचना देकर शोर मचाते हुए एक बदमाश को दबोच लिया. इस दौरान मौके पर ग्रामीण भी पहुंच गए. ग्रमीणों से घिरता देख बदमाश वहां से भागने की कोशिश करने लगे. सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस के पहुंचते ही बदमाशों की मुठभेड़ हो गई.