बांदा:जिले में पुलिस और व्यापारियों ने बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों को निशुल्क हेलमेट का वितरण किया. साथ ही यातायात के नियमों का पालन करने के लिए लोगों से अपील भी की गई. यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों का चालान भी काटा गया. इस मौके पर एसपी, सीओ समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा.
यातायात के प्रति जागरूक करने को लेकर कार्यक्रम का आयोजन
- जिले में व्यापारियों और पुलिस द्वारा लोगों को यातायात के प्रति जागरूक करने को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
- इसमें एसपी, सीओ सिटी और सीओ सदर समेत भारी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे.
- लोगों को यातायात के नियमों के बारे में जानकारी दी गई.
- बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों को हेलमेट का निशुल्क वितरण किया गया.
- कार चलाने वालों को सीट बेल्ट लगाने के लिए भी जागरूक किया गया.
- यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों का चालान भी काटा गया.