उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा: पुलिस ने लोगों को बांटे हेलमेट, जानिए क्यों - banda news

बांदा में बुधवार को व्यापारियों और पुलिस की मदद से हेलमेट वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में लोगों को यातायात के नियमों के बारे में जानकारी दी गई.

पुलिस ने चलाया यातायात जागरूकता अभियान.

By

Published : Jun 19, 2019, 11:16 PM IST

बांदा:जिले में पुलिस और व्यापारियों ने बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों को निशुल्क हेलमेट का वितरण किया. साथ ही यातायात के नियमों का पालन करने के लिए लोगों से अपील भी की गई. यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों का चालान भी काटा गया. इस मौके पर एसपी, सीओ समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा.

पुलिस ने चलाया यातायात जागरूकता अभियान.

यातायात के प्रति जागरूक करने को लेकर कार्यक्रम का आयोजन

  • जिले में व्यापारियों और पुलिस द्वारा लोगों को यातायात के प्रति जागरूक करने को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
  • इसमें एसपी, सीओ सिटी और सीओ सदर समेत भारी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे.
  • लोगों को यातायात के नियमों के बारे में जानकारी दी गई.
  • बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों को हेलमेट का निशुल्क वितरण किया गया.
  • कार चलाने वालों को सीट बेल्ट लगाने के लिए भी जागरूक किया गया.
  • यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों का चालान भी काटा गया.

व्यापारियों और पुलिस की मदद से हेलमेट वितरण का कार्यक्रम किया गया है. इसमें लोगों को निशुल्क हेलमेट दिए गए हैं. आगे भी इसी तरह का कार्यक्रम चलता रहेगा. साथ ही यातायात के नियमों को लेकर भी लोगों को जागरूक किया जाएगा, क्योंकि यह हम सबके लिए बहुत ही जरूरी है.

-गणेश साहा, एसपी, बांदा

ABOUT THE AUTHOR

...view details