उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा: मुनीम से हुई 1 लाख रुपये की लूट का खुलासा - banda news

जिला पंचायत तहबाजारी के मुनीम से 6 जून को एक लाख रुपये की हुई लूट का मंगलवार को पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से 22 हजार रुपये, एक मोबाइल और एक बाइक बरामद हुई है.

मुनीम से हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा

By

Published : Jul 2, 2019, 10:06 PM IST

बांदा: बीते 6 जून को जिला पंचायत तहबाजारी के मुनीम से हुई एक लाख रुपये की लूट का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा किया है. दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से लूटे गए रुपयों में से 22 हजार रुपये, एक मोबाइल और लूट में प्रयोग होने वाली बाइक को बरामद किया है.

मुनीम से हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा
क्या है पूरा मामला-
  • बांदा में जिला पंचायत के मुनीम से 5 जून को तीन अज्ञात बदमाशों ने एक लाख रुपये और मोबाइल फोन लूट लिया था.
  • इस पर पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया और घटना की जांच में जुट गई थी.
  • मंगलवार को पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया.
  • पुलिस ने दो आरोपी अनूप कुमार और पवन कुमार को गिरफ्तार किया है.
  • इनके पास से लूटे गए रुपयों में से 22 हजार रुपये, एक मोबाइल और एक बाइक बरामद हुई है.
  • पकड़े गए दोनों आरोपी बांदा के गिरवां थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं.
  • पुलिस ने इन बदमाशों को केन नदी के पास से गिरफ्तार किया है.

पैलानी थाने में 6 जून को एक लूट का मामला दर्ज हुआ था. इसमें पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से एक अभियुक्त जिला पंचायत बाजारी में ही काम करता था. जिसने घटना के दिन मुनीम की रेकी कर इस घटना को अपने साथियों से अंजाम दिलाया था. पुलिस पकड़े गए आरोपियों से और पूछताछ कर रही है. साथ ही इनके आपराधिक इतिहास का पता कर रही है.
लाल भरत कुमार पाल, एएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details