बांदा: जिले की पुलिस ने बुधवार को एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने भारी मात्रा में असलहों के साथ 8 अंतरराज्यीय असलहा तस्करों को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक अर्धनिर्मित असलहा फैक्ट्री का भी भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने यहां से भारी मात्रा में असलहे बनाने का सामान बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए सभी अभियुक्त हमीरपुर जिले के रहने वाले हैं, जो उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कई जिलों में असलहों की तस्करी का लंबे समय से काम कर रहे थे.
बांदा में आठ अंतरराज्यीय असलहा तस्कर गिरफ्तार
यूपी के बांदा जिले में पुलिस ने आठ अंतरराज्यीय असलहा तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपियों की लंबे समय से तलाश थी, जिन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
घेराबंदी कर की गई गिरफ्तारी
जिले की एसओजी टीम और शहर कोतवाली पुलिस को मुखबिर के माध्यम से यह सूचना मिली कि शहर कोतवाली क्षेत्र के महोबा रोड पर कुछ लोग असलहों की तस्करी के उद्देश्य बैठे हैं. सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से 6 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया, जिनके पास से 14 असलहे बरामद हुए. वहीं इसकी निशानदेही पर हमीरपुर के बिवांर थाना क्षेत्र के मटनी गांव में एक घर में चल रही असलहा फैक्ट्री से 2 अन्य तस्करों व 6 तमंचे और एक पिस्टल सहित असलहे बनाने का सामान बरामद किया गया.
सभी आरोपी भेजे गए जेल
अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप चौहान ने बताया कि हमारी एसओजी टीम और शहर कोतवाली की पुलिस के द्वारा अंतर्राज्यीय अवैध असलहा तस्करी गिरोह का पर्दाफाश किया गया है. पुलिस ने एक असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर मौके से 8 असलहा तस्करों को गिरफ्तार किया है. इन अभियुक्तों के पास से एक पिस्टल व 18 तमंचे समेत कारतूस भी बरामद हुए हैं. इसके अलावा असलहा बनाने का सामान भी पकड़े गए अभियुक्तों के पास से बरामद किया गया है. सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.