उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा पुलिस ने टॉप टेन की लिस्ट में शामिल दो अभियुक्तों को दबोचा - बांदा समाचार

यूपी के बांदा में पुलिस ने टॉप टेन की लिस्ट में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक दोनों लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे.

banda news
टॉप टेन में शामिल दो अभियुक्त गिरफ्तार

By

Published : Jul 12, 2020, 8:04 PM IST

बांदा: कानपुर मुठभेड़ के बाद डीजीपी के निर्देश पर प्रदेश के सभी जिलों में अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में बांदा पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. यह दोनों जनपद के टॉप टेन अपराधियों की लिस्ट में शामिल हैं. पकड़े गए दोनों अभियुक्तों पर सड़कों पर लोगों से लूट और वाहन चोरी के कई मामले दर्ज हैं.

जानें पूरा मामला
बता दें कि डीजीपी के निर्देश के बाद जिले की पुलिस को पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीना ने अलर्ट पर रखा हैं. एसपी के निर्देश हैं कि सभी थानों की पुलिस अपने इलाकों में दबिश देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करे. इसी क्रम में बांदा की बबेरू पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि टॉप टेन की लिस्ट में शामिल बदमाश रज्जाक और उसके साथी बांदा रोड पर मौजूद हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही पुलिस ने मौके से उसके एक साथी को भी गिरफ्तार किया है.

एएसपी ने दी जानकारी
अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप चौहान ने बताया कि बांदा की टॉप टेन गैंग में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें गैंग का लीडर रज्जाक और उसके गैंग के सदस्य अरुण को बबेरू कोतवाली क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. इन पर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सड़कों पर लोगों से लूटपाट और वाहनों की चोरी के कई मामले दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details