उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदाः स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान, एक युवक गिरफ्तार - banda news

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने शहर में जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया. जिसमें पुलिस ने शहर के तमाम होटलों, ढाबों में जाकर वहां पर ठहरे हुए लोगों की आईडी चेक की.

डॉग स्क्वायड के साथ पुलिस कर्मी.

By

Published : Aug 15, 2019, 1:55 PM IST

बांदाः स्वतंत्रता दिवस को लेकर देर रात पुलिस ने शहर में सघन चेकिंग अभियान चलाया. जिसमें बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन समेत शहर में कई जगह चेकिंग की गई. 3 सीओ की अगुवाई में फील्ड यूनिट, डॉग स्क्वायड, एलआईयू और जिले के 6 थानों के थाना प्रभारियों ने भारी पुलिस फोर्स के साथ शहर के दर्जनों होटलों में जाकर ठहरे हुए लोगों की आईडी को चेक की. वहीं चेकिंग के दौरान पुलिस ने रेलवे स्टेशन से एक युवक को अवैध हथियारों और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है.

जांच के दौरान अधिकारी.

सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण-

  • स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने शहर में जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया.
  • जिसमें पुलिस ने शहर के तमाम होटलों, ढाबों में जाकर वहां पर ठहरे हुए लोगों की आईडी चेक की.
  • साथ ही बस स्टेशन और रेलवे स्टेशन में आने जाने वाले यात्रियों की भी सघन चेकिंग की गई.
  • वहीं रेलवे स्टेशन से चेकिंग के दौरान एक युवक को एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया.
  • पकड़ा गया युवक मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के गौरीहार इलाके का रहने वाला है.

मुझसे गलती यही हो गई है कि मैंने इन हथियारों को मटौन से उठाकर अपने बैग में रख लिया, अब जो भी सजा हो, सर मैं क्या कर सकता हूं.

-विनय, पकड़ा गया युवक


अभी तक हम लोग 15 होटल और लॉज में चेकिंग कर चुके हैं, स्टेशन के बाहर से एक लड़का मिला है जिसके पास से एक तंमचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं, उससे पूछताछ की जा रही है.

-आलोक मिश्रा, सीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details