उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा: पुलिस ने वाहन चोर गैंग का किया खुलासा, 5 गिरफ्तार - बांदा में वाहन चोर गैंग का खुलासा

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में शुक्रवार को पुलिस ने वाहन चोर गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से पुलिस ने चोरी के वाहन भी बरामद किए हैं.

पांच शातिर चोर गिरफ्तार.
पांच शातिर चोर गिरफ्तार.

By

Published : Jun 19, 2020, 5:17 PM IST

बांदा:जिले में शुक्रवार को पुलिस ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर गैंग का खुलासा करते हुए 5 चोरों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. साथ ही इनके पास से चोरी की गई एक कार व दो ट्रैक्टर-ट्रॉली भी बरामद की गई है. पकड़े गए चोर कौशांबी, चित्रकूट और मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के रहने वाले हैं, जो लंबे समय से उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे.

पांच शातिर वाहन चोर गिरफ्तार.

जिले की बिसंडा पुलिस और एसओजी टीम को गुरुवार देर शाम मुखबिर के माध्यम से यह जानकारी हुई कि बिसंडा क्षेत्र में वाहन चोर गैंग के कुछ लोग चोरी के वाहन बेचने की फिराक में घूम रहे हैं. जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर पांचों चोरों को गिरफ्तार किया. इनकी निशानदेही पर कौशाम्बी जिले से चोरी किये गए एक ट्रैक्टर को बरामद किया.

इसके अलावा रायबरेली से चोरी किया गया एक ट्रैक्टर-ट्राली और कार बरामद की गयी है. पकड़े गए चोरों में मोहन पटेल मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले का रहने वाला है. वहीं कौशलेंद्र पटेल चित्रकूट जिले का व धर्मेंद्र, अनूप और रामचंद्र कौशाम्बी जिले के रहने वाले हैं. ये सभी चोर काफी दिनों से वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे और पुलिस को इनकी लंबे समय से तलाश थी.

अपर पुलिस अधीक्षक लाल भरत कुमार पाल ने बताया कि हमारी बिसंडा थाने की पुलिस और एसओजी टीम ने 5 वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 2 ट्रैक्टर ट्रॉली और एक कार बरामद की गई है. ये वाहन रायबरेली और कौशाम्बी से चोरी किये गए हैं. पकड़े गए चोरों को जेल भेजा जा रहा है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details