बांदाःजिले के बबेरू कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार की शाम को मुठभेड़ के बाद पुलिस ने 4 गोमांस तस्करों को गिरफ्तार किया है. जबकि मौका पाकर 3 गोमांस तस्कर फरार हो गए. पुलिस ने इन तस्करों के पास से एक राइफल, पांच कारतूस समेत गोवंश को काटने से लेकर पैकिंग तक के सभी औजार बरामद किए हैं. पुलिस फरार गोमांस तस्करों की तलाश में जुटी हुई है.
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बबेरू कोतवाली क्षेत्र के हरदौली गांव के बाहर जंगल में गोवंश को काटकर बेचा जा रहा है. सूचना मिलने के बाद बबेरू कोतवाली पुलिस मंगलवार की शाम को मौके पर पहुंची. पुलिस को देखते ही गोमांस के तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने भी अपना बचाव करते हुए फायरिंग की और फिर घेराबंदी करते हुए 4 गोमांस के तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. गनीमत रही कि मुठभेड़ के दौरान किसी भी पुलिसकर्मी को गोली नहीं लगी. पुलिस ने हरदौली गांव निवासी शमशाद, मुस्तफा, सिरताज व कमालुद्दीन को पुलिस गिरफ्तार किया है. वहीं इनके तीन अन्य साथी शंभू, अंसार व लइका मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए. जिनकी तलाश के लिए पुलिस टीमें लगी हुई है. गिरफ्तार किये गए गोमांस तस्करों के पास से पुलिस ने एक राइफल 315 बोर व पांच कारतूस, कुल्हाड़ी, चापर, हंसिया, चाकू व तराजू समेत पैकिंग का सामान बरामद किया है. इसके साथ ही लगभग 110 किलो गोमांस भी बरामद हुआ है.