उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदाः पुलिस ने तीन अंतरराज्यीय बदमाशों को किया गिरफ्तार, अवैध असलहे बरामद - बांदा पुलिस ने तीन बदमाश को पकड़ा

उत्तर प्रदेश के बांदा में पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली की लूट करने वाले अंतरराज्यीय बदमाशों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. इनके पास से लूटी गई ट्रैक्टर-ट्रॉली और अवैध असलहे सहित कारतूस बरामद हुए हैं.

पुलिस ने तीन अन्तरराज्यीय बदमाशों को किया गिरफ्तार.

By

Published : Jul 12, 2019, 11:36 PM IST

बांदाः जिले के देहात कोतवाली की पुलिस देर रात गश्त कर रही थी. मुखबिर के माध्यम से यह जानकारी मिली कि तीन बदमाश गोरेगांव के पास खड़े हैं. जिस पर घेराबंदी करते हुए श्याम कुमार, शिवराम व कुबेर पटेल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.
क्या है पूरा मामला-
  • मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के गौरी हार थाने में 17 जून को एक ट्रैक्टर-ट्रॉली लूट का मुकदमा दर्ज हुआ था.
  • बॉर्डर का फायदा उठाकर यह लोग उत्तर प्रदेश की सीमा में आ गए थे.
  • रात में चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया.
  • छोटू नाम का बदमाश मौके से फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
  • पकड़े गए बदमाशों में दो बांदा जिले के व एक मध्य प्रदेश का है.
  • इन बदमाशों के पास से दो तमंचे चार जिंदा कारतूस व लूटा गया ट्रैक्टर-ट्रॉली बरामद हुआ है.

रात में चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर इन तीन बदमाशों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल हुई है. इनके पास से अवैध असला और लूटा गया ट्रैक्टर-ट्रॉली बरामद हुआ है. पकड़े गए बदमाशों में दो बांदा जिले के व एक मध्य प्रदेश का है. पुलिस पकड़े गए इन लोगों की आपराधिक इतिहास के बारे में पता लगा रही है.
-लाल भरत कुमार पाल, एएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details