उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा : मासूम बच्चों के हत्यारों को फांसी देने की उठी मांग - बांदा

बच्चों के अपहरण के बाद हत्या के मामले में अब आरोपियों को मृत्युदंड की सजा देने की मांग उठने लगी है. राजनीतिक दलों के लोग और सामाजिक संगठनों के लोग आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.

मासूम बच्चों के हत्यारों को हो फांसी की सजा

By

Published : Feb 24, 2019, 11:44 PM IST

बांदा :चित्रकूट से बच्चों के अपहरण के बाद हत्या के मामले में अब आरोपियों को मृत्युदंड की सजा देने की मांग उठने लगी है. बांदा पोस्टमार्टम हाउस में रविवार को तमाम राजनीतिक दलों के लोग पहुंचे, जिन्होंने इस घटना को अंजाम देने वाले हत्यारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.

मासूम बच्चों केहत्यारों को हो फांसी की सजा

मध्य प्रदेश के चित्रकूट के कांग्रेस पार्टी के विधायक नीलांशु चतुर्वेदी ने बताया कि बृजेश रावत के जुड़वा बेटों का अपहरण कर हत्या कर दी गई. कहा कि हत्यारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो. वहीं कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दलजीत सिंह ने कहा कि यह घटना बहुत ही निंदनीय है. इस घटना में पुलिस पूरी तरह से नाकाम रही, क्योंकि इतने दिनों बाद भी कुछ हाथ नहीं लगा. अगर दोनों प्रदेशों की पुलिस एक्टिव होती तो बच्चों को बचाया जा सकता था. उनका कहना है कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.


वहीं चित्रकूट समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष अनुज यादव ने बताया कि आज की घटनाएं बता रही हैं कि देश और प्रदेश में क्या माहौल है. यह बहुत शर्मनाक बात है कि पुलिस बच्चों को सकुशल बरामद नहीं कर पाई. फिरौती लेने के बाद भी हत्यारों ने मासूम बच्चों को मौत के घाट उतार दिया और इसको लेकर अब आम जनता में रोष है. हालांकि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन उनकी यह मांग है कि ऐसे अपराधियों को तत्काल फांसी हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details