बांदाःशहर में अवैध टैक्सी स्टैंडों और डग्गामार वाहनों से लोग परेशान हैं. इनकी वजह से रोजाना जाम की समस्या से जहां एक तरफ लोगों को दो-चार होना पड़ता है तो वहीं दूसरी ओर सड़कों पर फर्राटा भरने वाले डग्गामार वाहन हादसों को भी दवा देते हैं. रोजाना सड़क दुर्घटनाएं होती हैं, लेकिन प्रशासन इन पर कोई कार्रवाई नहीं करता. लोगों का कहना है कि शिकायत करने पर कभी-कभी प्रशासन इन पर कार्रवाई करता है, लेकिन कुछ दिनों में तस्वीर फिर जस की तस हो जाती है.
लोग कर रहे परेशानियों का सामना
स्थानीय लोगों के मुताबिक जगह-जगह बने टैक्सी स्टैंड और डग्गामार वाहन से लोग परेशान हैं. लोग बताते हैं कि सवारियों को भरने के चक्कर में रोजाना मारपीट जैसी भी घटनाएं होती हैं, लेकिन अधिकारी इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं करते. कभी-कभी शिकायत पर कार्रवाई की जाती है, लेकिन एक-दो दिन बाद फिर से यह लोग पहले जैसी स्थिति बना लेते हैं और मनमानी करते हैं.