उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा में गर्मी का कहर, डायरिया मरीजों की तादाद में हो रहा इजाफा - heat in banda

बांदा में तापमान 47 डिग्री के पार होने से लोग घरों में दुबक कर बैठने को मजबूर हैं. हालात यह है कि लगातार बढ़ रहे पारे के कहर से सड़कों पर सन्नाटा पसरा है. वहीं गर्मी से संक्रमण भी तेज़ी से फैल रहा है, तेज़ बुखार, उलटी और डायरिया के मरीजों में तेजी से इजाफा हो रहा है.

बांदा में गर्मी से लोग परेशान.

By

Published : May 11, 2019, 11:49 PM IST

Updated : May 12, 2019, 12:00 AM IST

बांदा : जिले का तापमान बीते कई दिनों से 47 डिग्री के आस-पास चल रहा है. गर्मी के कहर से लोग इस समय घरों पर दुबक कर बैठे हैं तो वहीं इस जानलेवा गर्मी से डायरिया जैसी बीमारियों ने भी अपने पैर फैला रहीं हैं. भीषण गर्मी को देखते हुए प्रशासन ने कक्षा 8 तक के सभी स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किये हैं.

बांदा में गर्मी से लोग परेशान.

गर्मी से बढ़ रहा संक्रमण

  • जबरदस्त लू के थपेड़ों और आसमान से बरसती आग अब लोगों के लिए असहनीय हो गयी है.
  • हालात ये हैं कि लगातार बढ़ रहे पारे के कहर से सड़कों पर सन्नाटा है.
  • बहुत मज़बूरी होने पर ही लोग घरों से निकल रहे हैं और अगर निकलना जरूरी हुआ तो लोग सिर पर गमछा बांध कर ही घरों से निकलते है.
  • बीते साल भी बुन्देलखण्ड में सबसे ज्यादा तापमान बांदा जनपद का ही था.
  • गर्मी से संक्रमण भी तेज़ी से फैल रहा है, तेज बुखार, उलटी और डायरिया के मरीजों में तेजी से इजाफा हो रहा है. इससे अस्पतालों में डायरिया के मरीजों की कतारें लग रही है.

'गर्मी अचानक बढ़ने से डायरिया मरीजों की तादाद में इजाफा हो रहा है और इस मौसम में लोगों को बहुत सावधान रहने की जरूरत है'.
विनीत सचान, चिकित्सक

Last Updated : May 12, 2019, 12:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details