बांदा:रास्ते में अवैध कब्जे और जलभराव की समस्या को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर शुक्रवार को दर्जनों की संख्या में स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने बताया कि आम रास्ते पर एक व्यक्ति ने अवैध तरीके से निर्माण करा लिया है. इस कारण रास्ते पर जलभराव रहता है. जलभराव होने से गंदा पानी हैंडपंपों और सप्लाई लाइनों में जाता है, जिसके चलते लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं.
लोगों ने ज्ञापन सौंपते हुए मांग रखी कि रास्ते से अवैध कब्जे को हटवाया जाए, ताकि जलभराव के चलते होने वाली समस्या से लोगों को निजात मिल सके.
लोगों ने सड़क को कब्जा रहित करने की मांग की
बता दें कि शहर के जरेली कोठी मोहल्ले के दर्जनों की संख्या में लोग शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे. कार्यालय पर लोगों ने आम रास्ते पर एक व्यक्ति द्वारा कब्जा कर निर्माण करने का आरोप लगाया है. व्यक्ति पर आरोप लगाते हुए लोगों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा है. साथ ही अवैध निर्माण को हटवाए जाने की जिलाधिकारी से मांग की है.
स्थानीय निवासी अंजू ने बताया कि रास्ते पर अवैध निर्माण होने से सड़क पर जलभराव की समस्या रहती है. वहीं सड़क का गंदा पानी हैंडपंपों में जाता है औऱ पानी दूषित हो जाता है. हम लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं.