उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा: मत्स्य विभाग के खिलाफ बुंदेलखंड इंसाफ सेना ने किया प्रदर्शन - बांदा में लोगों ने मत्सय विभाग के खिलाफ किया प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के बांदा में मत्स्य विभाग की ओर से एक प्राचीन तालाब में किए गए पट्टे को लेकर लोगों ने प्रदर्शन किया. वहीं इस पट्टे को निरस्त करने की मांग की है ताकि लोग आराम से गुजर-बसर कर सकें.

बुंदेलखंड इंसाफ सेना का मत्सय विभाग के खिलाफ प्रदर्शन.

By

Published : Oct 14, 2019, 10:28 PM IST

बांदा:जिले में सोमवार को बुंदेलखंड इंसाफ सेना के बैनर तले लोगों ने जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन किया. इस दौरान इन लोगों ने मत्स्य विभाग की ओर से एक प्राचीन तालाब में किए गए पट्टे को निरस्त किए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा.

ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने जिलाधिकारी को बताया कि आजादी के बाद से आज तक कभी तालाब का पट्टा नहीं किया गया. इस तालाब से जीव-जंतुओं और लोगों का गुजर-बसर होता है. मगर मत्स्य विभाग द्वारा पट्टा किए जाने के बाद अब लोग उस तालाब में गुजर-बसर नहीं कर पा रहे हैं इसलिए इस पट्टे को निरस्त किया जाए.

बुंदेलखंड इंसाफ सेना का मत्सय विभाग के खिलाफ प्रदर्शन.
पूरा मामला बबेरू तहसील क्षेत्र के हरदौली गांव का है. यहां पर गांव के किनारे एक प्राचीन तालाब है, जिसमें मत्स्य विभाग ने मछली पालन को लेकर इसका पट्टा कर दिया है. इसके बाद से लोग इसका विरोध कर रहे हैं. गांव के लोगों ने पट्टा धारकों पर गुंडई और दबंगई का आरोप लगाया है. आरोप है कि पट्टा लेने वाले लोग अब लोगों को यहां पर इस तालाब से गुजर-बसर नहीं करने दे रहे हैं.

बुंदेलखंड इंसाफ सेना के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया है कि तालाब में जानवरों को पानी नहीं पीने दिया जा रहा है, जिसके चलते बहुत बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है. इसलिए मत्स्य विभाग द्वारा किए गए इस पट्टे को निरस्त किया जाए. पहले की तरह ही इस तालाब को लोगों के गुजर-बसर के लिए छोड़ा जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details