बिजली के लिए लोगों ने किया चक्का जाम, घंटों फंसे रहे सैकड़ों वाहन - banda news
बांदा में बिजली की समस्या से परेशान लोगों के सब्र का बांध टूट गया. वे सड़कों पर उतर आए और शहर के मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया. स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग के विरोध में नारेबाजी करते हुए मुख्य मार्ग पर जमकर बवाल किया.
बिजली की समस्या को लेकर लोगों ने किया चक्का जाम
बांदा : जिलेमें देर रात बिजली और पानी की समस्या को लेकर लोगों ने शहर के मुख्य चौराहे पर चक्का जाम कर दिया और घंटों प्रदर्शन करते रहे. इस दौरान सैकड़ों की तादाद में वाहन फंसे रहे. साथ ही कई एंबुलेंस भी इसमें फंसी रहीं, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और चक्का जाम खुलवाया.
- मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के महाराणा प्रताप चौराहे का है, जहां देर रात अचानक लोगों ने चौराहे पर चक्का जाम कर दिया.
- लोग सड़क पर बैठकर प्रदर्शन करने लगे, इस दौरान सैकड़ों की तादात में वाहन फंसे रहे. इससे लोगों को काफी दिक्कतें हुईं.
- शहर के आवास विकास इंदिरा नगर में पिछले 2 दिनों से लाइट नहीं है.
- लोगों को पानी की समस्या भी हो रही है.
- इस भीषण गर्मी में लोगों को बिजली और पानी की समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है.
- बिजली विभाग के साथ-साथ जिलाधिकारी को इस समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन कोई हल नहीं निकला.
- स्थानीय लोगों को इससे परेशान होकर मजबूरन चक्का जाम करना पड़ा.
- वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और जाम खुलवाया.