उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदाः कैंडल जलाकर लोगों ने पूर्व मंत्री जमुना प्रसाद बोस को दी श्रद्धांजलि - कैंडल जलाकर पूर्व मंत्री जमुना प्रसाद बोस को श्रद्धांजलि

यूपी के बांदा जिले में अशोक लाट तिराहे पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के बैनर तले भारी संख्या में लोग इकट्ठा हुए. इन्होंने कैंडल जलाकर पूर्व मंत्री और चार बार के विधायक रहे जमुना प्रसाद बोस को श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया. साथ ही शासन-प्रशासन से उनके नाम पर कोई स्मारक या कोई कॉलेज या फिर कोई पार्क बनवाए जाने की मांग की.

कैंडल जलाकर लोगों ने पूर्व मंत्री जमुना प्रसाद बोस को दी श्रद्धांजलि
कैंडल जलाकर लोगों ने पूर्व मंत्री जमुना प्रसाद बोस को दी श्रद्धांजलि

By

Published : Sep 11, 2020, 3:03 PM IST

बांदाः अपनी ईमानदार छवि के लिए लोकप्रिय रहे पूर्व मंत्री और बुंदेलखंड के गांधी कहे जाने वाले जमुना प्रसाद के निधन के बाद जगह-जगह लोग उनको श्रद्धांजलि दे रहे हैं. वहीं आज अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के बैनर तले भारी संख्या में लोगों ने कैंडल जलाकर जमुना प्रसाद बोस को श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं लोगों ने शासन-प्रशासन से यह मांग की है कि जमुना प्रसाद बोस के नाम पर कोई पार्क या कोई कॉलेज या फिर कोई स्मारक बनवाया जाए, ताकि आने वाली पीढ़ियां उनकी ईमानदारी और उनके विचारों को और उनके कार्यों को जान सकें.

शाम को शहर के अशोक लाट तिराहे पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के बैनर तले भारी संख्या में लोग इकट्ठा हुए. जहां पर इन्होंने कैंडल जलाकर पूर्व मंत्री व बांदा से चार बार के विधायक रहे जमुना प्रसाद बोस को श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया. साथ ही शासन-प्रशासन से उनके नाम पर कोई स्मारक या कोई कॉलेज या फिर कोई पार्क बनवाए जाने की मांग की.

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के लोगों ने बताया कि उन सभी ने बांदा की शान व पूर्व मंत्री और 4 बार के विधायक रहे जमुना प्रसाद बोस को श्रद्धांजलि दी है. उनका कुछ दिन पहले निधन हो गया था. उनकी याद में कैंडल जलाकर उन्हें याद किया है. साथ ही शासन-प्रशासन से मांग करते हैं कि जमुना प्रसाद की याद में उनके नाम से कोई बड़ा स्मारक या कोई पार्क या कोई कॉलेज बनवाया जाए.

जमुना प्रसाद की ईमानदारी और उनकी राजनीतिक सोच को एक नया आयाम मिल सके और आने वाली जो पीढ़ी है, वह उनके नाम के बारे में जाने. उनके विचारों के बारे में जाने और उनके द्वारा किए गए कामों को जाने.

ABOUT THE AUTHOR

...view details