उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा: बिजली की समस्या को लेकर लोगों ने किया हाईवे जाम

बांदा में बिजली न आने पर आक्रोशित लोगों ने बांदा-फतेहपुर हाईवे पर जाम लगा दिया. जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया.

लोगों को शांत कराती पुलिस की टीम.
लोगों को शांत कराती पुलिस की टीम.

By

Published : Sep 21, 2020, 10:12 AM IST

बांदा: कोतवाली क्षेत्र स्थित बांदा-फतेहपुर हाईवे के गल्ला मंडी के पास देर रात बिजली की समस्या को लेकर अचानक लोग आक्रोशित हो गए. उन्होंने हाईवे पर जाम लगा दिया. जिसके चलते हाईवे पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई. इस दौरान लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाम लगाए लोगों को किसी तरह समझा बुझाकर शांत कराया. तब जाकर लोग माने और उन्होंने जाम खोला.

शहर कोतवाली क्षेत्र के बांदा-फतेहपुर हाईवे के गल्ला मंडी में 24 घंटे से बिजली ना आने से परेशान स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए. इसके बाद उन्होंने बांदा फतेहपुर हाईवे पर जाम लगा दिया. लगभग 100 लोगों की संख्या में लोग यहां सड़कों पर बैठ गए और बिजली विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन करने लगे. इस दौरान जाम में वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई. जाम के चलते राहगीरों को काफी दिक्कतें हुई. सूचना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. जहां बिजली की समस्या से परेशान लोगों को उन्होंने समझा-बुझाकर शांत कराया. तब जाकर लोग प्रदर्शन कर रहे लोगों ने जाम खोला.

स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले 24 घंटे से इलाके में बिजली नहीं है. जिसके चलते लोगों को पानी की भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. वहीं गर्मी में छोटे-छोटे बच्चे परेशान हैं. ग्रामीणों ने इस बारे में अधिकारियों को भी अवगत कराया, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई. कुछ दिन पहले इलाके का ट्रांसफार्मर भी जल गया था. जिसके बाद यहां पर दूसरा ट्रांसफार्मर रखा गया, जो लगाने के कुछ देर बाद ही जल गया. अब 24 घंटे बीत जाने के बाद भी लाइट नहीं आई. जिसके चलते मजबूरन लोगों को जाम लगाना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details