उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कंधे पर मरीज और स्टेचर में सामान, अजीब हैं इस अस्पताल की दास्तान...

उत्तर प्रदेश के बांदा जिला अस्पताल में मरीज को स्टेचर नहीं मिला. इस पर मजबूर बाप ने बेटी को कंधे पर उठाकर डॉक्टर के केबिन तक पहुंचाया.

etv bharat
जिला अस्पताल में नहीं मिला मरीज को स्टेचर.

By

Published : Nov 29, 2019, 9:35 AM IST

बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा का जिला अस्पताल आए दिन सुर्खियों में रहता है. कभी यहां डॉक्टर मरीजों को पीट देतें हैं तो कभी मरीज डॉक्टर को. लेकिन जो आज जिला अस्पताल में देखने को मिला वह विचलित करने वाला है. एक असहाय बाप अपनी बेटी को स्टेचर न मिलने की वजह से अपने कंधों पर लेकर इलाज के लिए भटक रहा था.

जिला अस्पताल में नहीं मिला मरीज को स्टेचर.

कंधे पर लेकर पहुंचा डॉक्टर के पास
बता दें कि गुरुवार को बांदा जिला अस्पताल परिसर में बने ट्रॉमा सेंटर में बिसंडा गांव के रहने वाले तुलसीदास अपनी बेटी को लेकर इलाज के लिए पहुंचे थे. जब यहां उन्हें स्टेचर नहीं दिया गया तो मजबूर बाप ने अपनी बेटी को कंधे पर उठाकर डॉक्टर के केबिन तक पहुंचाया.

खून के बदले मांगे 20 हजार रुपये
तुलसीदास का आरोप है कि उनकी बेटी को ब्लड की जरूरत है. जिसको लेकर अस्पताल के स्टॉफ ने उनसे खून के बदले 20 हजार रुपये की मांग की. जब इसकी शिकायत सीएमएस डॉ. सम्पूर्णानंद मिश्रा से की गई तो वह पीड़ित के पास पहुंचे और मामले में दोषियों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई करने की भी बात कही.

सीएमएस ने कही जांच की बात
पूरे मामले को लेकर सीएमएस डॉ. सम्पूर्णानंद मिश्रा ने बताया कि अगर उन्हें ऐसी कोई शिकायत मिलती है तो वे मामले में जांच कर कार्रवाई करेंगे. हमारे यहां ब्लड की कमी नहीं है. उपलब्धता के आधार पर नि:शुल्क ब्लड दिया जाता है.

इसे भी पढ़ें- रेलवे की लापरवाही से युवती की मौत, स्ट्रेचर न मिलने पर चादर में लपेट एंबुलेंस तक पहुंचाया

ABOUT THE AUTHOR

...view details