उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा में कोरोना का एक और पॉजिटिव मरीज मिला - labour found corona positive in banda

बांदा में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कम्प मच गया है. बाहर से पैदल चलकर अपने कुछ साथियों के साथ पहुंचे एक नाबालिग किशोर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अब बांदा में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 3 हो गयी है.

बांदा में कोरोना का एक और पॉजिटिव मरीज मिला
बांदा में कोरोना का एक और पॉजिटिव मरीज मिला

By

Published : Apr 20, 2020, 5:03 PM IST

बांदाः बांदा में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कम्प मच गया है. बाहर से पैदल चलकर अपने कुछ साथियों के साथ पहुंचे एक नाबालिग किशोर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अब बांदा में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 3 हो गयी है. गौरतलब है कि इसके पहले दिल्ली के मरकज से लौटे 2 लोग भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. वहीं अब प्रशासन नाबालिग किशोर की हिस्ट्री तैयार कर रहा है कि किशोर इस बीच में किन किन लोगों से मिला है.

बांदा में कोरोना का एक और पॉजिटिव मरीज मिला

आपको बता दें कि पूरा मामला तिंदवारी थाना क्षेत्र का है जहां पर एक 16 वर्षीय किशोर बाहर मजदूरी करता था और कुछ दिन पहले गांव के ही कुछ लोगों के साथ पैदल चलकर अपने गांव पहुंचा था.जब इन सब लोगों के गांव पहुंचने की जानकारी मिली तो ऐहतियात के तौर पर सभी 7 लोगों के सैंपल लिए गए थे और जांच के लिए भेजा गया था. जहां पर 6 लोगों की रिपोर्ट तो कोरोना निगेटिव आई है मगर 16 साल के किशोर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई.

बांदा में कोरोना का एक और पॉजिटिव मरीज मिला


राजकीय मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड के प्रभारी डॉ करण राजपूत ने बताया कि एक 16 साल के नाबालिग किशोर का ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. जिसमें उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जानकारी मिली है कि यह कहीं बाहर से पैदल चलकर कुछ लोगों के साथ अपने गांव आया था. यह लोग बाहर मजदूरी करते थे और तिंदवारी क्षेत्र के रहने वाले इन 7 लोगों के सैम्पल जांच के लिए भेजे गए थे जिसमें यह किशोर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. हम लोग अब आगे की कार्यवाही कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details