बांदाः जिले में सोमवार की देर शाम सड़क हादसा हो गया. एक बाइक और ऑटो की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई. इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई. वहीं, बाइक पर सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटना में ऑटो भी अनियंत्रित होकर पलट गया. इसमें ऑटो में सवार 5 लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सभी सातों घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. यहां पर उनका उपचार चल रहा है. दो घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक बाइक सवार युवक नशे की हालत में थे.
बता दें कि पूरा मामला गिरवां थाना क्षेत्र के पैगंबरपुर गांव के पास का है. पुलिस के मुताबिक यहां पर गिरवां कस्बे से एक बाइक में सवार 3 युवक अपने गांव पैगंबरपुर की तरफ आ रहे थे. वहीं, ऑटो बांदा की तरफ से नरैनी की तरफ जा रहा था तभी बाइक और ऑटो की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. घटना में जहां बाइक पर सवार राकेश, विद्यासागर व कमल नाम के युवक गंभीर रूप से घायल हो गए तो वहीं ऑटो भी अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें ऑटो में सवार 5 लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर चींख पुकार मच गई. वहीं यहां से गुजर रहे राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. वहीं, मेडिकल कॉलेज लाते समय घायल राकेश ने दम तोड़ दिया.
Banda में सड़क हादसे में एक की मौत, सात घायल - बांदा की खबरें
बांदा में सोमवार को हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि सात लोग घायल हो गए.
घटना के संबंध में क्षेत्राधिकारी नितिन कुमार ने बताया कि पुलिस को यह जानकारी मिली कि ऑटो और बाइक की भिड़ंत हो गई है. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज लाई और मेडिकल कॉलेज लाते समय बाइक सवार घायल एक युवक की मौत हो गई है. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बाइक सवार नशे की हालत में थे जिसके चलते यह हादसा हुआ है. फिलहाल बाकी घायलों का उपचार किया जा रहा है और इनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
ये भी पढ़ेंः VIRAL VIDEO: लखनऊ में अब चलती कार में खुलेआम रोमांस करते दिखा कपल