बांदा:जिले में बुधवार को यमुना नदी में नहाने गईं दो युवतियां नदी के गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी. पास में मौजूद लोगों ने उन्हें बचाने के प्रयास किया. लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों युवतियों को नदी से बाहर निकाला और गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन चिकित्सकों ने एक युवती को मृत घोषित कर दिया, वहीं दूसरी का इलाज चल रहा है. जानकारी के मुताबिक नहाते समय पैर फिसल जाने के चलते दोनों युवतियां नदी के गहरे पानी में चली गई थीं. जिससे दोनों डूब गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.
यह भी पढ़ें:सड़क हादसे में दम्पति की मौत, 3 लोग घायल
मरका थाना क्षेत्र की घटना
यह मामला मरका गांव का है. जहां पर बुधवार की दोपहर इस गांव की रहने वाली कामिनी और किट्टू नाम की युवती गांव के बाहर यमुना नदी में नहाने गई थी. नहाते समय अचानक पैर फिसल जाने के चलते दोनों नदी के गहरे पानी में चली गई. नदी के पास मौजूद लोगों ने दोनों युवतियों के चिल्लाने की आवाज सुनी. किसी तरह नदी से इन्हें बेहोशी की हालत में बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे. जहां पर चिकित्सकों ने कामिनी नाम की युवती को मृत घोषित कर दिया. वहीं युवती की मौत के बाद उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
एक युवती की मौत
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ सुरेंद्र कुमार ने बताया की मरका इलाके की रहने वाली कामिनी नाम की युवती को उसके परिजनों द्वारा अस्पताल लाया गया था जो मृत अवस्था में थी.