बांदा :बांदा जिले के चिल्ला थाना क्षेत्र में बुधवार को एक दर्दनाक घटना घट गई. सड़क हादसे में एक परिषदीय स्कूल की प्रधानाचार्या की मौत हो गई, वहीं तीन शिक्षिका समेत 4 लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं. घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. वहीं मृतका के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
दरअसल, बुधवार से सभी विद्यालय सामान्य रूप से खोले गए हैं. सभी विद्यालयों में आज से पठन-पाठन का काम सामान्य रूप से शुरू हुआ है. वहीं पठन-पाठन शुरू होने के पहले ही दिन जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया. जानकारी के मुताबिक, स्कूल की छुट्टी के बाद घर जाते समय, शिक्षिकाओं से भरा एक ऑटो सड़क पर अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में जहां एक स्कूल की प्रधानाचार्या की मौत हो गई, वहीं तीन शिक्षिका समेत कुल चार लोग घायल हो गए.
आपको बता दें, यह पूरा मामला चिल्ला थाना क्षेत्र के पलरा गांव के पास का है. मिली जानकारी के अनुसार, इसी थाना क्षेत्र के बरेठी कला जूनियर हाईस्कूल की महिला प्रधानाचार्य नूतन गुप्ता व कुछ परिषदीय विद्यालयों की शिक्षिकाएं ज्ञानवती, सुनीता व माधुरी चिल्ला कस्बे से एक ऑटो में बैठकर बांदा की तरफ आ रहीं थीं. जैसे ही इनका ऑटो पलरा गांव के पास पहुंचा, अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई.