उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा: दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर, एक युवक की मौत 3 घायल - बांदा सड़क हादसा

यूपी के बांदा जिले में तेज रफ्तार दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई. इस घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बांदा ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है.

दो बाइकों की टक्कर में एक युवक की मौत 3 घायल.
पुलिस ने घायलों को बांदा ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है.

By

Published : Aug 10, 2020, 8:43 PM IST

बांदा :जिले में तेज रफ्तार दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. इस घटना में एक युवक की ही मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बांदा ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है, जहां पर सभी घायलों का इलाज चल रहा है. घायलों में एक की हालत गंभीर बनी हुई है.

पुलिस ने घायलों को बांदा ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है.

मामला कमासिन थाना क्षेत्र के राजापुर नहर पुलिया के पास का है. इसी थाना क्षेत्र के साड़ासानी गांव का रहने वाला अंकित तिवारी नाम का युवक अपने जीजा मोनू तिवारी के साथ कमासिन कस्बे से बाइक से अपने गांव जा रहा था. इसी दौरान राजापुर कस्बे की तरफ से बाइक सवार होरीलाल और शंकर प्रसाद भी आ रहे थे. मोड़ पर अचानक दोनों बाइकों में जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां हालत गम्भीर होने के बाद चिकित्सकों ने इन्हें ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया. इस दौरान अंकित नाम के युवक की रास्ते में ही मौत हो गई, जबकि 3 लोगों का अभी भी इलाज चल रहा है. मोनू तिवारी नाम के युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं घटना के बाद से मृतक युवक के घर में मातम पसरा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details