बांदा: आगामी 2022 के चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. सभी पार्टियां अब लोगों के बीच जाकर अपने नए-नए दावे और वादे के साथ जनता को रिझाने का प्रयास कर रही हैं. इसी क्रम में प्रधानमंत्री के संभावित महोबा दौरे और आगामी 2022 के चुनाव को लेकर बांदा में शनिवार को केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल अपना दल की विजय संकल्प रैली को लेकर और एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने, प्रधानमंत्री के महोबा आगमन को लेकर तैयारियों का जायजा लेने पहुंचीं. वहां अपना दल और बीजेपी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने केद्रीय मंत्री का फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया.
जनसभा को संबोधित करने के दौरान अनुप्रिया पटेल ने आगामी 2022 के चुनाव में बीजेपी और अपना दल की गठबंधन से सरकार बनने का दावा किया है. वहीं कंगना रनौत के आजादी वाली बयान के मामले में अनुप्रिया पटेल ने कहा कि कंगना रनौत को इतिहास पढ़ना चाहिए. इस दौरान अखिलेश यादव के जिन्ना वाले बयान के मामले में अनुप्रिया पटेल ने कहा कि गांधी और पटेल जैसे राष्ट्रवादी नेताओं की तुलना कभी भी ऐसे व्यक्ति से नहीं करनी चाहिए.
नरैनी कोतवाली कस्बे के ब्लॉक परिसर में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल अपनी पार्टी की विजय संकल्प रैली लेकर पहुंची. वहां इनकी पार्टी और बीजेपी के लोगों ने फूल-मालाओं से अनुप्रिया पटेल का जोरदार स्वागत किया. अनुप्रिया पटेल ने यहां पर आगामी 2022 के चुनाव को लेकर चुनावी जनसभा को भी संबोधित किया, जिसमें हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे.