उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा: बुजुर्ग को लाठी-डंडे से पीटने के बाद मारी गोली, हालत गंभीर - बांदा न्यूज

यूपी के बांदा जिले में पुरानी रंजिश को लेकर कुछ दबंगों ने एक वृद्ध पर लाठी-डंडे, धारदार हथियार और गोली चलाकर जानलेवा हमला कर दिया. इस घटना में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है.

बुजुर्ग पर जानलेवा हमला.
बुजुर्ग पर जानलेवा हमला.

By

Published : Sep 10, 2020, 5:05 AM IST

बांदा:जिले के कोतवाली इलाके में पुरानी रंजिश को लेकर कुछ दबंगों ने एक वृद्ध पर जानलेवा हमला कर दिया. लाठी-डंडे और धारदार हथियार से पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. दूसरी तरफ घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.

बुजुर्ग पर जानलेवा हमला.

घटना शहर कोतवाली इलाके के काला गांव की है. घायल के परिजनों ने बताया कि छेदीलाल अपने घर के दरवाजे पर बैठे हुए थे. तभी पड़ोस के ही रहने वाले जीवन, संजय और बउरा समेत 3 अन्य लोग वहां पहुंचे. उसके बाद छेदीलाल को खींचकर अपने घर के अंदर ले गए. इसके बाद छेदीलाल को लाठी-डंडे, धारदार हथियार और अंत में गोली मारकर बुरी तरह घायल कर दिया. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप चौहान ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के काला गांव में पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट के बाद गोली चलाने का मामला आया है. पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर 5 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है. फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details