बांदाः जिले में मामूली विवाद के बाद दबंगों ने एक परिवार पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया. जिसमें वृद्ध की मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हो गए. वहीं सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. साथ ही इस पूरे मामले में 4 हमलावरों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक गुरुवार की रात वृद्ध अपने घर के बाहर बैठा था. उसी दौरान पड़ोस के ही रहने वाले कुछ दबंगों ने उस पर हमला कर दिया. जब उसकी पत्नी और बेटा उसे बचाने पहुंचा तो उन पर भी दबंगों ने लाठी-डंडे से हमला कर घायल कर दिया.
बता दें कि पूरा मामला अतर्रा थाना क्षेत्र के भागवत नगर बदौसा रोड का है. जहां पर मथुरा यादव गुरुवार की रात्रि लगभग 8:30 बजे अपने घर के दरवाजे पर बैठे हुए थे. तभी पड़ोस के रहने वाले प्रदीप दीक्षित और चेतू नाम के व्यक्ति अपने कुछ साथियों के साथ वहां पहुंचे. अचानक इन लोगों ने मथुरा यादव पर लाठी-डंडों से हमला कर घायल कर दिया. वहीं जब मथुरा यादव के बेटे और पत्नी उन्हें बचाने दौड़े तो इन हमलावरों ने उनके साथ भी मारपीट की. जिसमें मथुरा यादव का बेटा भोला यादव भी गंभीर रूप से घायल हो गया.