बांदा:बिसंडा थाना क्षेत्र के अलीहा गांव में लखनऊ से कुछ लोगों को बुकिंग पर लेकर आए एक ओला कैब के ड्राइवर की रात में सोते समय दो अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. सूचना मिलते ही एसपी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर लोगों से पूछताछ की. साथ ही मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
बांदा: ओला कैब ड्राइवर की रात में सोते समय गोली मारकर हत्या - बांदा की खबरें
उत्तर प्रदेश के बांदा में बीती रात एक ओला कैब ड्राइवर की सोते समय गोली मारकर हत्या कर दी. कैब को बुक कर लेकर आए लोगों ने दो लोगों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज कराई. पुलिस प्रथम दृष्टया इस पूरे मामला को रंजिश से जोड़कर देख रही है.
ओला कैब ड्राइवर की रात में सोते समय गोली मारकर हत्या.
जानें क्या है पूरा मामला-
- ओला कैब ड्राइवर की रात में सोते समय दो अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी.
- कैब को बुक कर लेकर आए लोगों ने दो लोगों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज कराई.
- प्रथम दृष्टया पूरा मामला रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है.
- जिसमें अपराधियों ने किसी दूसरे व्यक्ति को समझकर ड्राइवर को गोली मार दी.
- फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
एक दंपति लखनऊ से ओला कैब को बुक कर किसी अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए आए थे, जिसके चालक की रात में गोली मारकर हत्याकर दी गई. जो बात सामने आ रही है उससे यह पता चला है कि किसी दूसरे व्यक्ति को समझकर इस ओला कैब के चालक की हत्या कर दी गई है. ओला कैब को बुक कर लेकर आए लोगों द्वारा दो लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई है. उसी हिसाब से आगे की कार्रवाई की जा रही है.