उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा: बदलते मौसम में बढ़ा संक्रामक बीमारियों का खतरा, अस्पतालों में मरीजों की भीड़ - बांदा सरकारी अस्पताल

उत्तर प्रदेश के बांदा में चिलचिलाती गर्मी के बाद पिछले 4-5 दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश से संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है. जिससे अस्पतालों में मरीजों की भीड़ देखने को मिल रही है.

बदलते मौसम के बाद अस्पतालों में बढ़े मरीज.

By

Published : Jul 10, 2019, 5:10 PM IST

बांदा:गर्मी के बाद बदलते मौसम में हो रही बारिश के बाद अब मौसमी बीमारियों ने अपने पैर पसारने शुरु कर दिये हैं. इस बारिश से संक्रामक बीमारियों के फैलने का भी खतरा बढ़ गया है. ऐसे में अस्पतालों में ज्यादातर बुखार, डायरिया, मलेरिया व चिकनगुनिया जैसी बीमारियों के मरीज ज्यादा तादात में देखने को मिल रहे हैं.

बदलते मौसम में एतिहात बरतने की सलाह देते डॅाक्टर.

बदलते मौसम के बाद अस्पतालों में बढ़े मरीज-

  • बांदा के लोग कुछ दिनों पहले तक भीषण गर्मी से जूझ रहे थे.
  • आलम यह था कि यहां का तापमान 50 डिग्री तक जा पहुंचा था.
  • अब मौसम में अचानक परिवर्तन हुआ और पिछले 4-5 दिन से रुक-रुक कर बारिश हो रही है.
  • दिन में उमस भरी गर्मी और रात में ठंड की वजह से संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है.
  • अस्पतालों में मरीजों की भीड़ देखने को मिल रही है.
  • चिकित्सक इस मौसम में सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details