बांदा:जिले में गुरुवार की देर शाम हुए दर्दनाक सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या 6 से बढ़कर 7 हो गयी है. जबकि 2 गंभीर रूप से घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. देर शाम बस और ऑटो की इतनी भीषण टक्कर हुई कि हादसे के बाद ऑटो के परखच्चे उड़ गए और कई लोग उसमें फंस गए.
सूचना मिलने पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने गैस कटर से ऑटो को कटवा कर फंसे लोगों को बाहर निकाला. घायलों को ट्रामा सेंटर भेजा, जिनमें एक महिला और एक बच्ची की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें कानपुर रेफर किया गया था. इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गयी. वहीं एक अधेड़ को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था, जहां उसका उपचार चल रहा है. वहीं सूचना मिलने पर रेंज के कमिश्नर और आईजी भी ट्रामा सेंटर पहुंचे और घटना का जायजा लिया. घायलों के समुचित इलाज को लेकर चिकित्सकों को निर्देशित किया.
रोडवेज बस ने सामने से मारी थी ऑटो को टक्कर
दूसरी ओर, हादसे के बाद रोडवेज बस चालक बस लेकर मौके से फरार हो गया, जिसे रोडवेज बस डिपो से पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि बस चालक तेज रफ्तार में था, जिसने सामने से आ रहे ऑटो को टक्कर मारी. फिलहाल पुलिस ने सभी मृतकों की शिनाख्त कर उनके शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और आगे की कार्रवाई कर रही है. पूरा मामला देहात कोतवाली क्षेत्र के कानपुर रोड पर जमालपुर गांव के पास का है, जहां पर कानपुर की तरफ से आ रही रोडवेज बस ने सामने से बांदा की तरफ से आ रहे ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी. इसके बाद ऑटो के परखच्चे उड़ गए और वहां चीख-पुकार मच गई. कई लोग ऑटो में फंस गए. वहीं बस चालक ऑटो को टक्कर मारने के बाद मौके से बस लेकर भाग निकला. इसके बाद पुलिस ने उसे बांदा डिपो से हिरासत में लिया है. वहीं घटना के बाद एसपी घटनास्थल पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया. इसके बाद डीएम आनंद कुमार, आईजी के. सत्यनारायण व कमिश्नर गौरव दयाल भी जानकारी मिलने पर ट्रामा सेंटर पहुंचे और घायलों का हाल जाना.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया बस चालक की थी गलती
रोडवेज बस और ऑटो की भीषण टक्कर के समय वहां पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा बस चालक की लापरवाही की वजह से हुआ है. बस ने सामने से आ रही ऑटो में पूरी रफ्तार से टक्कर मार दी, जिससे ऑटो के परखच्चे उड़ गए.