बांदाः प्रयागराज से संगम स्नान कर लौट रहेश्रद्धालुओं की बोलेरो शनिवार को जिले में स्थित हाईवे पर पलट गई. हादसे में बोलेरो में सवार 9 श्रद्धालु घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर लोगों की चीख पुकार मच गई. रास्ते से गुजर रहे लोगों ने किसी तरह बोलेरो में फंसे श्रद्धालुओं को बाहर निकाला. वहीं मौके से गुजर रहीं एंबुलेंस को लोगों ने रोका तो आईडी न मिलने की बात कहते हुए एंबुलेंस चालक ने घायल श्रद्धालुओं को अस्पताल ले जाने से मना कर दिया.
हंगामे के बाद घायलों को अस्पताल ले गया एंबुलेंस चालक
लगभग आधे घंटे तक एंबुलेंस चालक आईडी मिलने के इंतजार में खड़ा रहा और घायल श्रद्धालु सड़क के किनारे दर्द से कराहते नजर आए. मौके पर जिसके बाद लोग जब आक्रोशित होने लगे तब एंबुलेंस चालक ने घायल श्रद्धालुओं को एंबुलेंस में बैठाया और अस्पताल ले गया. यह सभी प्रयागराज से संगम स्नान कर वापस मध्यप्रदेश के छतरपुर जा रहे थे.