उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एंबुलेंस होने के बावजूद सड़क के किनारे पड़े रहे घायल श्रद्धालु - प्रयागराज से लौट रही बोलेरो पलटी

यूपी के बांदा में प्रयागराज से संगम स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो पलट गई, जिससे 9 श्रद्धालु घायल हो गए. वहीं मौके से गुजर रहीं एंबुलेंस ने लोगों आईडी न मिलने की बात कहते हुए घायल श्रद्धालुओं को अस्पताल ले जाने से मना कर दिया.

road accident in banda
बांदा में सड़क हादसा.

By

Published : Feb 27, 2021, 10:37 PM IST

Updated : Feb 27, 2021, 10:52 PM IST

बांदाः प्रयागराज से संगम स्नान कर लौट रहेश्रद्धालुओं की बोलेरो शनिवार को जिले में स्थित हाईवे पर पलट गई. हादसे में बोलेरो में सवार 9 श्रद्धालु घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर लोगों की चीख पुकार मच गई. रास्ते से गुजर रहे लोगों ने किसी तरह बोलेरो में फंसे श्रद्धालुओं को बाहर निकाला. वहीं मौके से गुजर रहीं एंबुलेंस को लोगों ने रोका तो आईडी न मिलने की बात कहते हुए एंबुलेंस चालक ने घायल श्रद्धालुओं को अस्पताल ले जाने से मना कर दिया.

बांदा में सड़क हादसा.

हंगामे के बाद घायलों को अस्पताल ले गया एंबुलेंस चालक
लगभग आधे घंटे तक एंबुलेंस चालक आईडी मिलने के इंतजार में खड़ा रहा और घायल श्रद्धालु सड़क के किनारे दर्द से कराहते नजर आए. मौके पर जिसके बाद लोग जब आक्रोशित होने लगे तब एंबुलेंस चालक ने घायल श्रद्धालुओं को एंबुलेंस में बैठाया और अस्पताल ले गया. यह सभी प्रयागराज से संगम स्नान कर वापस मध्यप्रदेश के छतरपुर जा रहे थे.

NH-76 के भरखरी गांव के पलटी बोलेरो
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के रहने वाले श्रद्धालु संगम स्नान करने प्रयागराज गए थे. वहां से वापस छतरपुर जा रहे थे, तभी शहर कोतवाली क्षेत्र के झांसी मिर्जापुर नेशनल हाईवे 76 के भरखरी गांव के पास अचानक मोटरसाइकिल सवार के ओवरटेक करने के चलते बोलेरो अनियंत्रित हो गई और पलट गई. जिसमें सवार 9 श्रद्धालु घायल हो गए, जिसमें एक की हालत गंभीर है.


आईडी के बिना मरीज नहीं ले जा सकते
एंबुलेंस चालक निर्मल कुमार ने बताया कि लखनऊ ऑफिस से आईडी नंबर नहीं मिल पा रहा है. जिसके चलते में घायलों को अस्पताल ले जाने में असमर्थ हूं. यहां पर 9 लोग घायल हैं और बिना आईडी के हम इन घायलों को लेने नहीं जा सकते. जिसके चलते हमारी घायलों को अस्पताल न ले जाना मजबूरी है.

Last Updated : Feb 27, 2021, 10:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details