बांदा: जिला पुलिस ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर गैंग का खुलासा कर बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने 25 बाइकों के साथ गैंग के नौ सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए चोर प्रदेश में लंबे समय से बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. शनिवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
जानें पूरा मामला
जिले की बिसंडा थाने की पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अंतर्राज्यीय वाहन चोर गैंग के 9 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनमें से कुछ लोग बांदा जिले के रहने वाले हैं वहीं कुछ लोग मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के निवासी हैं. ये सभी लंबे समय से बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. शनिवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इन्हें बिसंडा थाना क्षेत्र के बिलगांव इलाके से गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से चोरी की 25 बाइकें भी बरामद की हैं.