उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा: नव नियुक्त मंडलायुक्त ने अधिकारियों संग की बैठक, दिए दिशा-निर्देश - बांदा कमिश्नर गौरव दयाल समाचार

यूपी के बांदा में नव आगंतुक कमिश्नर गौरव दयाल ने अपना कार्यभार संभाला. वहीं इस दौरान उन्होंने मंडल के अधिकारियों संग बैठक कर अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए.

etv bharat
बांदा मंडलायुक्त

By

Published : Jan 6, 2020, 5:48 PM IST

बांदा: चित्रकूट धाम मंडल के नव आगंतुक कमिश्नर गौरव दयाल ने अपना कार्यभार संभालते हुए मंडल के अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया. जहां पर उन्होंने मंडल में विकास के कार्यों को गति दिए जाने और यहां की मूलभूत समस्याओं के निस्तारण की बात भी कही.

नव नियुक्त मंडलायुक्त ने अधिकारियों संग की बैठक.
  • चित्रकूट धाम मंडल के मंडलायुक्त गौरव दयाल ने शहर के मयूर भवन में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया.
  • इस बैठक में मंडल व जिला के अधिकारी उपस्थित रहे.
  • मंडलायुक्त ने अधिकारियों को मूलभूत समस्याओं को जल्द निस्तारित करने के आदेश दिए.

इसे भी पढ़ें -JNU हिंसा पर अखिलेश ने जताया अफसोस, कहा, 'दंगा-फसाद को बीजेपी दे रही बढ़ावा'

मंडलायुक्त ने दी जानकारी
मंडलायुक्त गौरव दयाल ने बताया कि मुख्यमंत्री जी की अपेक्षाएं हैं कि इस मंडल में जो भी विकास के कार्य हैं, उन्हें गति दी जाए. जिले में लॉ एंड ऑर्डर और गोवंश को सुरक्षित करने के लिए जो काम किए जा रहे हैं, उन पर और अच्छी तरह से ध्यान दिया जाए. मंडलायुक्त ने बताया कि जिले में खनन से संबंधित जो भी शिकायतें हैं, उस पर ध्यान दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details