बांदा:जहां एक तरफ सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे के साथ कई योजना चला रही है तो वहीं हमारे समाज में आज भी ऐसे लोग हैं, जो बेटे और बेटी में फर्क समझते हैं. ऐसा ही एक मामला बांदा से सामने आया है, जहां इस भीषण ठंड में एक नवजात बच्ची कूड़े के ढे़र में पड़ी मिली. बच्ची के शरीर पर चोट के भी निशान पाए गए. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.
बांदा: कूड़े के ढे़र में पड़ी मिली नवजात बच्ची, अस्पताल में कराया गया भर्ती - कूड़े के ढे़र में पड़ी मिली नवजात बच्ची
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. इस भीषण ठंड में एक नवजात बच्ची कूड़े के ढेर में पड़ी मिली, जिसके शरीर पर चोट के निशान भी पाए गए. बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.
सिक न्यू बोर्न केयर यूनिट में कराया गया भर्ती
यह मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के डीएम कॉलोनी का है, जहां पर कुछ लोगों ने पुलिस को जानकारी दी कि कूड़े के ढे़र में नवजात बच्ची पड़ी है. सूचना मिलते ही पुलिस की पीआरबी वैन मौके पर पहुंची और नवजात बच्ची को लेकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है और बच्ची के मात-पिता के बारे में जानकारी प्राप्त करने की कोशिशें भी कर रही है.
पुलिस एक नवजात बच्ची को लेकर यहां पर आई थी. अंदाजन बच्ची दो से तीन दिन की होगी. बच्ची के शरीर पर चोट के निशान हैं. कूड़े के ढे़र में पड़े होने के चलते बच्ची के शरीर से बदबू भी आ रही थी. बच्ची को बेहतर इलाज देने का प्रयास किया जा रहा है. इसलिए उसे सिक न्यू बोर्न केयर यूनिट में भर्ती किया गया है.
-संजीव कुमार, बाल रोग विशेषज्ञ