उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा में नहर किनारे पड़ा मिला नवजात बच्चा

बांदा जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में नहर के किनारे एक नवजात बच्चा लावारिस पड़ा मिला. सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस ने बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल बच्चे को यहां किसने फेंका इसका पता नहीं चल सका है

By

Published : May 12, 2020, 6:36 AM IST

नहर किनारे पड़ा मिला नवजात बच्चा.
नहर किनारे पड़ा मिला नवजात बच्चा.

बांदा: जिले में सोमवार की दोपहर नहर के किनारे नवजात बच्चा लोगों को लावारिस पड़ा मिला. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है. फिलहाल बच्चे की हालत स्थिर बताई जा रही है. नवजात बच्चे को इस तरह फेंकने वाले की पुलिस तलाश कर रही है. आशंका जताई जा रही है कि लोकलाज के डर से बच्चे की मां ही उसे नहर के किनारे रखकर चली गई.

नहर किनारे मिला नवजात बच्चा

शहर कोतवाली क्षेत्र का मामला
पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के अवंतीनगर मोहल्ले का है, जहां पर सोमवार की दोपहर कुछ लोगों ने नहर की पटरी पर एक नवजात शिशु को पड़ा देखा. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी.

सूचना मिलते ही स्थानीय आशा बहू और अपने हमराहियों के साथ एसआई रोशन गुप्ता मौके पर पहुंचे और बच्चे को को अस्पताल में भर्ती कराया. यहां के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. एसएन सिंह ने बताया कि नवजात बच्चे की हालत फिलहाल ठीक है. फिर भी ऐतिहात के तौर पर उसे भर्ती किया गया है. वहीं अब पुलिस पता लगा रही है कि बच्चे की मां कौन है, जिसने अपने बच्चे को इस तरह से मरने के लिए छोड़ दिया.

एसआई रोशन गुप्ता ने बताया कि दोपहर में एक नवजात बच्चे के नहर किनारे पड़े होने की सूचना आई थी. जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर नवजात बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया. बच्चे की हालत बिल्कुल ठीक है और बच्चा 2 से 3 घंटे पहले पैदा हुआ लग रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details