उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा: यहां अनोखे अंदाज में नए साल का हुआ स्वागत, जल संरक्षण पर दिया जोर

प्रदेश के बांदा जिले की जीवनदायिनी कही जाने वाली केन नदी की नए साल की शुरुआत में प्रशासनिक अधिकारियों ने पूजा अर्चना कर दीपदान किया. इस मौके पर नदी के किनारे सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए.

ETV BHARAT
केन नदी की पूजा-अर्चना कर किया गया नए साल का स्वागत.

By

Published : Jan 2, 2020, 2:13 PM IST

बांदा:बुंदेलखंड के बांदा में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने नए साल का स्वागत अलग अंदाज में किया. यहां केन नदी के किनारे आधी रात को आरती कर दीपदान किया गया और लोगों को पानी बचाने के लिए जागरूक किया गया. इस कड़ाके की ठंड के बावजूद यहां पर सैकड़ों की तादात में पुलिस प्रशासन और स्थानीय लोग उपस्थित हुए.

केन नदी की पूजा-अर्चना कर किया गया नए साल का स्वागत.


इस दौरान बकायदा नदी के किनारे सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए. साथ ही लाइटों से जगमगाती नावों में बैठकर लोगों ने नदी की सैर का लुत्फ उठाया.


केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय ने DM को किया था सम्मानित
जिलाधिकारी हीरा लाल ने साल 2019 में पानी को बचाने को लेकर कई तरह से कार्यक्रम चलाए थे. उन्होंने कुएं और तालाब जियाओ अभियान के तहत जिले के हजारों कुओं और सैकड़ों की संख्या में तालाबों का जीर्णोद्धार कराया. उनके इस सराहनीय कार्य के लिए केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय ने उन्हें सम्मानित किया था. वहीं नदियों को बचाने को लेकर भी अब वो आगे आते दिखाई दे रहे हैं.


इन्होंने कहा-
डीएम हीरा लाल ने बताया कि पानी को बचाने को लेकर 2019 में उन्होंने कई काम किए हैं और अब नए साल की शुरुआत भी वे पानी के लिए ही करने जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि पानी का सबसे बड़ा स्रोत नदी होती है और अब नदियों पर काम किया जाएगा.


जिलाधिकारी की यह सराहनीय पहल है, जिसमें हम सभी सम्मिलित हुए हैं. नए साल में हम सबकी सुरक्षा की जिम्मेदारी लेते हैं.
-गणेश साहा, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details