उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा: पर्यावरण बचाने के लिए जिलाधिकारी की पहल बनी चर्चा का विषय - जिलाधिकारी की नई पहल

उत्तर प्रदेश के बांदा में जिलाधिकारी ने एक पहल की है. इस पहल में सभी धार्मिक स्थानों पर दिए जाने वाले प्रसाद के साथ-साथ पौधे देने की भी लोगों से अपील की गई है.

etv bharat
धार्मिक स्थानों में दिए जाएंगे प्रसाद के साथ पौधे.

By

Published : Jan 7, 2020, 8:09 PM IST

बांदा: बुंदेलखंड के बांदा में पर्यावरण को बचाने के लिए जिलाधिकारी ने एक पहल की है. जिलाधिकारी ने सभी धार्मिक स्थानों पर दिए जाने वाले प्रसाद के साथ-साथ पौधे देने की भी लोगों से अपील की है. इसको लेकर उनका पूरा प्रशासनिक अमला इन दिनों इस अभियान को पूरे जिले में जोर-शोर से प्रचारित कर रहा हैं. जिलाधिकारी के इस अभियान की यहां लोग तारीफ भी कर रहे हैं. जिलाधिकारी का मानना है कि अगर प्रसाद के रूप में पौधे भी दिए जाएंगे तो लोग प्रसाद की तरह ही इनकी इज्जत करेंगे और इनको लगाकर इनकी देखरेख करेंगे, जिससे पर्यावरण सुरक्षित होगा.

धार्मिक स्थानों में दिए जाएंगे प्रसाद के साथ पौधे.

अब प्रसाद के साथ मिलेंगे पौधे

  • बुन्देलखंड में जलस्तर ठीक करने के लिए जिलाधिकारी हीरा लाल ने नया तरीका ढूंढ़ा है.
  • जिलाधिकारी और प्रशासनिक अमला धार्मिक स्थानों पर पौधे बांटने का काम भी कर रहे हैं.
  • डीएम का कहना है कि जिस तरह लोग प्रसाद की इज्जत करते हैं, उसी प्रकार प्रसाद में मिले पौधों की भी करेंगे.
  • इस पहल से जिले में हरियाली लाने की कोशिश की जा रही है, जिससे पर्यावरण में सुधार भी आएगा.

हम इन दिनों सभी धार्मिक स्थानों पर प्रसाद के साथ-साथ पौधे बंटवा रहे हैं. हमारा मानना है कि अगर प्रसाद के रूप में लोग पौधे पाएंगे तो प्रसाद की तरह ही इनकी इज्जत करेंगे. हम वृक्षारोपण महाकुंभ या अन्य वृक्षारोपण कार्यक्रमों के माध्यम से लाखों पेड़ लगाते हैं मगर देखरेख के अभाव में ज्यादातर पेड़ पौधे नष्ट हो जाते हैं. इस तरीके की पहल से मेरा मानना है कि निश्चित रूप से फायदा मिलेगा क्योंकि जब लोग पेड़ पौधों की इज्जत करना सीख जाएंगे तो हर जगह हरियाली ही हरियाली होगी.
-हीरा लाल, जिलाधिकारी

इसे भी पढ़ें- अखिलेश यादव के बयान पर बोले स्वास्थ्य मंत्री, ऐसी बातें बचकानी लगती हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details