बांदा: बुंदेलखंड के बांदा में पर्यावरण को बचाने के लिए जिलाधिकारी ने एक पहल की है. जिलाधिकारी ने सभी धार्मिक स्थानों पर दिए जाने वाले प्रसाद के साथ-साथ पौधे देने की भी लोगों से अपील की है. इसको लेकर उनका पूरा प्रशासनिक अमला इन दिनों इस अभियान को पूरे जिले में जोर-शोर से प्रचारित कर रहा हैं. जिलाधिकारी के इस अभियान की यहां लोग तारीफ भी कर रहे हैं. जिलाधिकारी का मानना है कि अगर प्रसाद के रूप में पौधे भी दिए जाएंगे तो लोग प्रसाद की तरह ही इनकी इज्जत करेंगे और इनको लगाकर इनकी देखरेख करेंगे, जिससे पर्यावरण सुरक्षित होगा.
अब प्रसाद के साथ मिलेंगे पौधे
- बुन्देलखंड में जलस्तर ठीक करने के लिए जिलाधिकारी हीरा लाल ने नया तरीका ढूंढ़ा है.
- जिलाधिकारी और प्रशासनिक अमला धार्मिक स्थानों पर पौधे बांटने का काम भी कर रहे हैं.
- डीएम का कहना है कि जिस तरह लोग प्रसाद की इज्जत करते हैं, उसी प्रकार प्रसाद में मिले पौधों की भी करेंगे.
- इस पहल से जिले में हरियाली लाने की कोशिश की जा रही है, जिससे पर्यावरण में सुधार भी आएगा.